पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कहा- विराट कोहली से बाबर की तुलना कभी नहीं की जा सकती, उनका मुकाबले करने के लिए...

    बाबर आजम की फिटनेस पर अब्दुल ने कहा कि उनको विराट कोहली जैसा बनने के लिए काफी मेहनत करनी है. बाबर को विराट का मुकाबला करने के लिए हर पहलू पर विचार करना होगा.

    भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम की तुलना पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस करते हैं. लेकिन इस बार खुद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए दोनों क्रिकेटरों के बीच तुलना की है. बता दें कि रज्जाक ने विराट कोहली को लेकर कहा कि उनकी फिटनेस विश्वस्तर की है. 

    कोहली कमाल का क्रिकेट खेलते हैं: अब्दुल रज्जाक 

    वहीं, बाबर आजम की फिटनेस पर अब्दुल ने कहा कि उनको विराट कोहली जैसा बनने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी. रज्जाक ने आगे कहा कि बाबर को विराट का मुकाबला करने के लिए हर पहलू पर विचार करना होगा. अब्दुल रज्जाक ने एक न्यूज पेपर को साक्षात्कार देते हुए कहा कि विराट कोहली कमाल का क्रिकेट खेलते हैं और साथ ही वह पूरी टीम को भी एक साथ लेकर चलते हैं. विराट हमेशा अपनी स्किल का इस्तेमाल करते हैं. 

    बाबर पाकिस्तान के नंबर वन खिलाड़ी: रज्जाक

    पूर्व ऑलराउंडर ने बाबर के क्रिकेट पर कहा कि बाबर आजम पाकिस्तान के नंबर वन खिलाड़ी हैं, विश्व में भी उनका नाम है, वह वनडे, टेस्ट और टी-20 फॉ्र्मेट में बेहतरीन खिलाड़ी हैं. ऐसा ही खिलाड़ी हर देश के पास है. जैसे इंडिया के पास विराट कोहली जैसा खिलाड़ी है. हमे कभी भी खिलाड़ियों की तुलना नहीं करनी चाहिए. हर एक खिलाड़ी अपने आप में परफेक्ट होता है. इमरान खान की तुलना कपिल देव से करना सबसे बड़ी बेवकूफी है. रज्जाक ने कहा कि फिर भी विराट कोहली की फिटनेस का मुकाबला बाबर कभी नहीं  कर पाएंगे.