पंजाब के पूर्व CM Parkash Singh Badal का निधन, पांच बार रह चुके हैं मुख्यमंत्री

    पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके प्रकाश सिंह बादल को गैस्ट्राइटिस और सांस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

    Punjab News : पंजाब के पूर्व  सीएम प्रकाश सिंह बादल का निधन हो गया है. 95 वर्षीय प्रकाश सिंह बादल कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. बता दें कि प्रकाश सिंह बादल को सोमवार को आईसीयू में रखा गया था, जहां डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे थे. शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद एक सप्ताह पहले मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

    आईसीयू में भर्ती थे पूर्व सीएम

    जानकारी के मुताबिक एक चिकित्साकर्मी ने कहा था कि प्रकाश सिंह बादल अभी आईसीयू में भर्ती हैं, जहां वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं. हालांकि कहा जा रहा था कि प्रकाश सिंह की तबीयत में सुधार हुआ है. तो जल्द ही उन्हें प्राइवेट वार्ड में भेजा जा सकता है.

    गैस्ट्राइटिस और सांस लेने में थी तकलीफ

    बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बादल के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी. पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके बादल को गैस्ट्राइटिस और सांस लेने में तकलीफ के कारण पिछले साल जून में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

    पीएम मोदी ने किया ट्वीट

    पीएम मोदी ने पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया कि निधन से बेहद दुख हुआ है. वह भारतीय राजनीति की एक महान शख्सियत थे, और एक उल्लेखनीय राजनेता थे जिन्होंने हमारे देश में बहुत योगदान दिया. उन्होंने पंजाब की प्रगति के लिए अथक परिश्रम किया और कठिन समय में राज्य का साथ दिया.