उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी, प्रदर्शन में शामिल होने गए थे पूर्व मुख्यमंत्री

    Uttarakhand Student Protest : उत्तराखंड में छात्रों का आक्रोश चरम पर है. भर्ती परीक्षाओं में धांधली के मामले को लेकर पूरे प्रदेश में छात्र आंदोलन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में शामिल होने गए पूर्व सीएम हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी.

    Dehradun : राजधानी देहरादून में प्रदर्शन के दौरान युवाओं के ऊपर हुए लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहा है. इस बीच घंटाघर के पास विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत की तबीयत आचनक से बिगड़ गई. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे हैं. 

    बेहोश हुए पूर्व सीएिम

    छात्रों के प्रदर्शन के दौरान पूर्व सीएम और कांग्रेस के सीनियर नेता हरीश रावत पहुंचे. प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ धरने पर बैठे. इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई और बेहोश हो गए. जिसके बाद सुविधा उपलब्ध कराई गई और उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया

    विपक्षी पार्टियां आंदोलन में हुई शामिल 

    शुक्रवार सुबह से ही पहाड़ से लेकर मैदान तक लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन का सिलसिला जारी था. विपक्षी पार्टियां भी युवाओं के इस आंदोलन में शामिल हो गए है. जिसमें  कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़क पर उतार गई है. 

    अपर मुख्‍य सचिव ने की अपील

    अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से शुक्रवार को सचिवालय में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के सदस्यों ने भेंट की है. बेरोजगार संघ के सदस्यों ने अपर मुख्य सचिव रतूड़ी को अपने मुद्दों से अवगत कराया. जिसके बाद अपर मुख्य सचिव ने कहा कि बेराजगार संघ द्वारा रखे गये मुद्दों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि युवा अपनी बात शांतिपूर्वक तरीके से रखें.