मुफ्त में मिल रहा है Blue Tick, बस इन शर्तों का करना होगा पालन

    Free Blue Tick On X: पूर्व में ट्वीटर एक्स को लेकर एलन मस्क ने एक बार फिर बड़ा ऐलान किया है. अब ब्लू टिक के लिए आपको किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा. मस्क ने इसका ऐलान किया है. हालांकि आपको कुछ शर्तों का पालन करना होगा जिसके बाद आप इस इस सर्विस का लाभ उठा सकेंगे.
    एलन मस्क का बड़ा ऐलान मुफ्त में मिलेगा ब्लू टिक- Social Media

    नई दिल्ली: एलॉन मस्क ने अपने ऐप ट्वीटर को लेकर बड़ा ऐलान किया है. बता दें कि इस बयान के मुताबिक अब जल्द ही ब्लू टिक को फ्री में पाने का मौका मिलने वाला है. इससे पहले ब्लू टिक को पाने के लिए आपको पेड सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता था. यह कीमत फिलहाल मंथली प्लान के हिसाब से 650 रुपये वसूली जाती है. वहीं साल की 6800 रुपये ब्लू टिक सर्विस की कीमत है.

    इन यूजर्स को मिलेगा फ्री ब्लू टिक

    कंपनी के सीईओ एलॉन मस्क ने भले ही इस सर्विस की जानकारी साझा की हो. लेकिन ध्यान रहे यह ब्लू टिक भी सिर्फ उन्हें दिए जाएंगे जिनके पास 2,500 वेरिफाइड सब्सक्राइबर फॉलोअर होंगे. यानी अगर आपके अकाउंट को ऐसे 2,500 लोगों ने फॉलो किया हुआ है, जिनके अकाउंट पर ब्लू टिक है. उनके लिए इस सर्विस को पेश किया जा रहा है. उन्हें फ्री में ही ब्लू टिक मिल जाएगा. इसी के साथ जिन अकाउंट होल्डर्स के 5,000 होंगे उन्हें Premium फ्री मिलेगा.

    X Premium और  X Premium Plus कि कितनी है कीमत

    X Premium और  X Premium Plus के दो पेड प्लान हैं. जिसमें एक्स प्रीमियम की कीमत 650 रुपये मंथली है. यही इस प्लान की एनुअल कीमत 6800 रुपये है. वहीं प्लस की कीमत 1300 रुपये मंथली है, और 13,600 रुपये एनुअली यूजर्स को पे करना पड़ता है. इन पेड प्लान को लेने के बाद आप कई फीचर्स का लुत्फ उठा सकते हैं.

    X Premium के फीचर्स 

    X Premium के फीचर्स की बात करें तो इसमें 50% कम विज्ञापन नजर आएंगे. Edit Post, लॉन्गर पोस्ट, Undo Post और वीडियो के बड़े पोस्ट किए जा सकेंगे. इसमें Blue Tick भी मिलेगा. X Premium  Plus में यूजर्स को ज्यादा कीमत के बदले थोड़े ज्यादा फीचर्स मिलते हैं और कोई विज्ञापन नजर नहीं आता है. इसमें कई कस्टमाइजेशन फीचर्स मिलते हैं. 

    यह भी पढ़े: Realme 12x 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, बजट में मिलेगा 50 मेगापिक्सल कैमरा, जानें कीमत और खूबियां