Game Changers: RC प्लास्टो टैंक एंड पाइप्स प्रा. लि. (RC Plasto Tank & Pipes Pvt.Ltd) के डायरेक्टर विशाल अग्रवाल (Vishal Aggarwal) ने भारत 24 के स्पेशल शो 'Game Changers' में चीफ बिजनेस ऑफिसर (CBO, Bharat24) मनोज जग्यासी से खास बातचीत की. इस दौरान डायरेक्टर विशाल अग्रवाल ने अपनी कंपनी और कारोबार से जुड़ी कई जानकारियां साझा कीं. उन्होंने कंपनी के संचालन और ग्राहकों के भरोसे को लेकर भी कई बातें कहीं। डायरेक्टर विशाल अग्रवाल ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी गेम चेंजर शो में कई जानकारियां शेयर कीं. साथ ही डायरेक्टर विशाल अग्रवाल ने युवाओं को बिजनेस से जुड़ने के लिए कई प्रेरणादायी बातें भी बताईं.
चीफ बिजनेस ऑफिसर मनोज जिग्यासी ने RC प्लास्टो टैंक एंड पाइप्स प्रा. लि. के डायरेक्टर विशाल अग्रवाल के भाई निलेश अग्रवाल से भी बातचीत की है। बातचीत के दौरान नीलेश अग्रवाल ने कंपनी प्रबंधन और इनोवेशन से जुड़ी कई जानकारियां साझा कीं। उन्होंने बताया कि टैंक को लॉक करने के पीछे क्या वजह थी और इसमें किन तकनीकों का इस्तेमाल किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि पीने के पानी को स्टोर करने के लिए किस तकनीक के तहत टैंक विकसित किया गया है. इसके अलावा डायरेक्टर नीलेश अग्रवाल ने युवाओं को बिजनेस में आने के लिए प्रेरणादायी बातें भी कहीं। देखें पूरा इंटरव्यू