Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी का पर्व हर साल धूमधाम से मनाया जाता है. भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से गणेश उत्सव मनाने की शुरुआत होती है और अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) पर इसका समापन होता है. इस त्योहार कि महाराष्ट्र में अलग ही रौनक रहती है. इस साल ये 10 दिन का त्योहार 19 सितंबर से 28 सितंबर के बीच मनाया जाएगा. इस बीच देश के कई बैंकों में अवकाश रहेगा. अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिनों पर छुट्टी रहेगी. तो चलिए देखते हैं लिस्ट-
गणेश चतुर्थी पर बैंकों में अवकाश
गणेश चतुर्थी पर बैंकों में अवकाश (Ganesh Chaturthi Bank Holiday) के दिन कुछ शहरों में 18, 19 और 20 सितंबर को छुट्टी रहेगी. अलग-अलग राज्यों में तीन अलग-अलग दिन बैंक बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक के हॉलिडे कैलेंडर (RBI Holiday Calender) के मुताबिक बंग्लुरू, चेन्नई, हैदराबाद और तेलंगाना में 18 सितंबर को विनायक चतुर्थी की छुट्टी होगी.
19 और 20 सितंबर को कहां बंद रहेंगे बैंक?
19 सितंबर को जिन शहरों में गणेश चतुर्थी का अवकाश रहेगा उनमें, अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्नर, मुंबई, नागपुर, पणजी शामिल हैं. वहीं, 20 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन भुवनेश्वर और पणजी में बैंक बंद रहेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि, सितंबर के महीने में शनिवार-रविवार मिलाकर कुल 16 दिन बैंक में छुट्टी रहेगी.
सितंबर बैंक हॉलिडे लिस्ट
22 सितंबर, 2023- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस
23 सितंबर, 2023- चौथा शनिवार
24 सितंबर, 2023- रविवार
25 सितंबर, 2023- श्रीमंत शंकरदेव की जयंती
27 सितंबर, 2023- मिलाद-ए-शेरिफ
28 सितंबर, 2023- ईद-ए-मिलाद
29 सितंबर, 2023- ईद-ए-मिलाद-उल-नबी