Ganga Dussehra में स्नान करते समय इन बातों का रखें ख्याल, जानें महत्व

    गंगा दशहरा का दिन देवी गंगा (Ganga Dussehra 2023) को समर्पित होता है. इस दिन ऐसी मान्यता है कि इस दिन गंगा में डुबकी लगाने से लोग अपने पापों से मुक्त हो जाते हैं. तो चलिए जानते हैं शुभ मुहूर्त-

    Ganga Dussehra 2023: हिंदू धर्म में ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है. इस साल ये दिन आज यानी की 30 मई को है. ये दिन देवी गंगा को समर्पित होता है. इस दिन पूर्वजों की शांती के लिए मां गंगा  पृथ्वी पर आई थी. ऐसी मान्यता है कि इस दिन गंगा में डुबकी लगाने से लोग अपने पापों से मुक्त हो जाते हैं. तो चलिए जानते हैं इस दिन किस शुभ मुहूर्त में काम करने से सफलता मिलेगी.

    गंगा दशहरा शुभ मुहूर्त (Ganga Dusshera Shubh Muhurat)

    शुभ मुहूर्त- सुबह 10:35 से दोपहर 12:19 तक
    अमृत का मुहूर्त- दोपहर 12:19 से 2 बजे तक 

    गंगा घाटों पर भारी भीड़

    गंगा दशहरा के चलते लोग इस दिन गंगा घाटों पर स्नान और पूजा करने के लिए पहुंचते हैं. हरिद्वार सहित उत्तराखंड (Haridwar Ganga Aarti) के विभिन्न घाटों में तो एक दिन पहले से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच गई थी. यहां के होटल से लेकर गेस्ट हाउस भी फुल हो गए. हरिद्वार में गंगा आरती के समय श्रद्धालुओं की भीड़ देखने लायक थी.

    पूजा में करें ये खास काम

    गंगा दशहरा की पूजा करते समय आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. इस दौरान मां गंगा को ध्यान में रखते हुए पूजा करें. घी में चुपड़े तिल और गुड को पूजा में चढ़ाएं. दस दीपक जलाएं और 10 ब्राह्मणों को दान करें.इस दिन संकल्प लें कि कभी भी गंगा नदी को गंदा नहीं करना चाहिए.

    कैसे करें स्नान ?

    1. अगर गंगा नदीं ना जा पाएं तो घर में ही शीतल जल से स्नान करें.
    2. घर के पानी में गंगा जल मिलाकर उससे स्नान कर लें.
    3. इके अलावा पानी में आप तुलसी का पत्ता भी डालें
    4. स्नान करने के बाद सूर्यदेव को जल जरूर चढ़ाएं.
    5. मां गंगा का जाप करें और गरीब या ब्राह्मण को दान करें.