Noida School Close Update: देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आगामी 22 सितंबर को 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश रहेगा. इसके साथ ही 21 सितंबर को 2 बजे तक स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया जाएगा. इसका ऐलान गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने किया है.
प्रशासन ने जारी किया सर्कुलर
जिला प्रशासन द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि ग्रेटर नोएडा एक्सपो सेंटर में आगामी 21 से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2023 (UP International Trade Show-2023) का आयोजन किया जाएगा.
इसके साथ ही बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट (Buddha International Circuit) में 22 से 24 सितंबर तक मोटो-जी आयोजित होना है. ऐसे में स्कूलों के संचालन में दिक्कत होगी, इसलिए 22 सितंबर को जिलेभर में 12वीं तक के स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया गया है.
जाम से राहत के लिए लिए फैसला
बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा में दो-दो बड़े आयोजन के चलते सड़कों पर वाहनों का रेला होगा, ऐसे में सुबह के समय पीक आवर में शहर में जबरदस्त जाम लगने के आसार बन सकते हैं. इसके चलते जिलाधिकारी ने यह बड़ा और अहम फैसला लिया है.
उधर, जिलाधिकारी की ओर से आदेश आने के बाद इस बाबत सर्कुलर जारी कर दिया गया है. इसके तहत आगामी 22 सितंबर को जिले में सभी तरह के 12 कक्षा तक के स्कूलों में अवकाश रहेगा.
5 दिन तक रोजाना आएंगे एक लाख से अधिक लोग
जानकारों की मानें तो यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट में 21 से 25 सितंबर होने के चलते रोजाना एक लाख से अधिक लोग आ सकते हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके चलते शहर में 25 से 30 हजार गाड़ियां अतिरिक्त आएंगी.
यह भी कहा जा रहा है कि 22 से 24 सितंबर को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में मोटो जीपी रेस में भी 50 से 55 हजार गाड़ियों के जरिये डेढ़ लाख मेहमान शहर में आएंगे, ऐसे में यातायात संचालन को व्यवस्थित रखने के लिए यह बड़ा फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें:- Nipah Virus क्या देश के 9 राज्यों में फैल गया है? सामने आया केरल की मंत्री का चौंकाने वाला बयान