बुलेट को किक-स्टार्ट करना हर किसी के बस की बात नहीं है। क्योंकि भाई... यह भी पीछे से लात मारता है. यदि आप नहीं जानते कि मोटरसाइकिल को कब और कैसे किक मारनी है, तो आप खुद को घायल कर सकते हैं. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बुलेट चालू करने की कोशिश में एक लड़की घायल हो जाती है. इस वायरल रील्स में देखा जा सकता है कि एक लड़की 'रॉयल एनफील्ड' की बुलेट मोटरसाइकिल को स्टार्ट करने की कोशिश करती नजर आ रही है. लेकिन जैसे ही वह किक मारती है तो उसके पैर को जोरदार झटका लगता है. यह झटका इतना जोरदार होता है कि वह दर्द से चिल्लाते हुए भाग जाती है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @royal_.enfield नाम के पेज से पोस्ट किया गया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ये स्कूटी नहीं है दीदी. दरअसल, बुलेट बाइक को किक स्टार्ट करना हर किसी के बस की बात नहीं है। कभी-कभी यह 'किक बैक' कर देता है, जिससे पैर में चोट लगने का डर रहता है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 14 लाख व्यूज और 49 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. और हां, सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट भी किया है. जैसे एक यूजर ने लिखा- स्वाद आ गया. दूसरे ने कहा- इसे क्यों हिलाया? इसी तरह अन्य यूजर्स ने भी मजेदार कमेंट्स किए. कुछ लोग तो कहने लगे कि वे अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.