किराए पर मिल रही गर्लफ्रेंड, खास मकसद से इन्हें हायर करते हैं लड़के, जानिए कितना है किराया!

    हममें से बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो रिलेशनशिप से इसलिए भागते हैं क्योंकि वो कमिटेड नहीं होना चाहते. फिर भी माता-पिता के दबाव में उन्हें शादी करनी पड़ती है. ऐसे लोगों के लिए पड़ोसी देश में एक अलग ही किस्म का धंधा फल-फूल रहा है. ये बिजनेस है- किराये पर गर्लफ्रेंड बनने का. इसे युवा लड़के खूब इस्तेमाल करते हैं.

    Rental Girlfriend : कमिटमेंट की वजह से कई लोग रिलेशनशिप में नहीं आना चाहते। हालांकि, फिर भी माता-पिता शादी का दबाव बनाते रहते हैं। ऐसे लोगों के लिए चीन में GF को किराए पर देने का धंधा चल रहा है.

    किराए के मकान के बारे में तो आपने सुना ही होगा। रेंटल होम फर्निशिंग के बारे में जरूर सुना होगा। आपने किराए के कपड़े या ज्वेलरी के बारे में तो सुना भी होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी किराए के व्यक्ति के बारे में सुना है? इंसान भी नहीं बल्कि गर्लफ्रेंड भी। सुनने में अजीब लगता है, लेकिन चीन में गर्लफ्रेंड को किराए पर हायर करने का धंधा खूब चलन में है।

    साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने एक चौंकाने वाली रिपोर्ट पेश की है। रिपोर्ट के मुताबिक रेंट पर गर्लफ्रेंड के साथ इस धंधे में लड़कियां अपनी मर्जी से आती हैं. लड़कियां भी इस काम से अच्छी खासी कमाई कर रही हैं. ये सब सुनकर आप चौंक गए होंगे, लेकिन ये सुनकर और भी अजीब लगेगा कि कंपनियों में काम करने वाली लड़कियां भी वीकेंड पर रेंट पर गर्लफ्रेंड बनकर पैसे कमा रही हैं.

    साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, मुमू नाम की कामकाजी महिला का कहना है कि छुट्टियों और त्योहारों के दौरान किराए की गर्लफ्रेंड का किराया ज्यादा हो जाता है। यह वह समय होता है जब लड़कियां 360 डॉलर यानी 30 हजार रुपये से ज्यादा चार्ज करती हैं

    इंडियन रुपयों के हिसाब से अगर लड़कियों को हायर गर्लफ्रेंड बनाकर एक ही दिन में 4-5 ग्राहक मिल जाते हैं तो हाई सीजन में कुछ ही हफ्तों में उनकी कमाई 5 लाख रुपये तक पहुंच जाती है। चीन में किराए पर गर्लफ्रेंड बनाने के लिए एक वेबसाइट है, ये लड़कियां ही इसी वेबसाइट का सहारा लेती हैं।

    चीन में नई पीढ़ी के लोगों की सोच थोड़ी अलग है। जब उन पर शादी का दबाव बनाया जाता है तो लड़के किराए की गर्लफ्रेंड ले आते हैं। वे अपने माता-पिता को विश्वास दिलाते हैं कि वे एक रिश्ते में हैं। हैरानी तब होती है जब कुछ युवक फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए भी लड़कियों को किराए पर लाते हैं।