Go First ने इस दिन तक कैंसल की सभी फ्लाइट, 15 मई तक नहीं होगी टिकट की भी बुकिंग

    DGCA ने एयरलाइन को मौजूदा नियमों के तहत निर्धारित समय सीमा के भीतर टिकट की राशि वापस करने का निर्देश दिया है.

    Go First ने इस दिन तक कैंसल की सभी फ्लाइट, 15 मई तक नहीं होगी टिकट की भी बुकिंग

    आर्थिक संकट में फंसी एयरलाइन गो फर्स्ट (Go First) ने ऐलान किया है. एयरलाइन ने परिचालन संबंधी कारणों का हवाला देते हुए नौ मई तक सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं. वहीं, कंपनी ने 15 मई तक टिकट बुकिंग बंद करने का ऐलान किया है. GoFirst यात्रियों को टिकट के रुपए वापस करने या भविष्य की यात्रा के लिए उनका उपयोग करने की अनुमति देने पर विचार कर रही है. एविएशन रेगुलेटर डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

    DGCA ने जारी की थी नोटिस

    3 मई से तीन दिनों के लिए अपनी उड़ानें निलंबित करने के एयरलाइन के फैसले के बाद, DGCA ने GoFirst को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. जिसके बाद नियामक ने अपने बयान में कहा कि GoFirst ने 15 मई तक अपनी उड़ानों के लिए बुकिंग बंद करने की सूचना दी है. एयरलाइन ने कहा कि वह यात्रियों को टिकट के रुपए वापस कर देगी या उन्हें भविष्य की तारीख में उड़ान भरने की अनुमति देगी.

    DGCA ने दिया निर्देश

    GoFirst के जवाब के बाद, DGCA ने एयरलाइन को मौजूदा नियमों के तहत निर्धारित समय सीमा के भीतर टिकट की राशि वापस करने का निर्देश दिया है. नियामक ने कहा कि यह GoFirst द्वारा अचानक परिचालन बंद करने के कारण यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने का प्रयास है.

    9 मई तक उड़ानें रद्द

    GoFirst ने कहा है कि परिचालन संबंधी मुद्दों के कारण उसने 9 मई तक अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं. एयरलाइन ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक नोटिस में कहा कि हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि 9 मई, 2023 तक उड़ानें रद्द की जा रही हैं. जल्द ही यात्रियों को उनके टिकट के लिए पूरी तरह से भुगतान कर दिया जाएगा.