Go First Flight: खुशखबरी, देशभर में करें कहीं भी यात्रा, नहीं देना होगा कोई पैसा; लिस्ट में आपका नाम तो नहीं...

    Go First ने कहा है कि अब से यात्रियों को एक बार फ्री में हवाई सफर करने का मौका मिलेगा, लेकिन यह सुविधा सिर्फ कुछ ही लोगों को मिलेगी.

    Go First Flight: अगर आपने आजकत प्लेन के टिकट महंगे होने की वजह से सफर नहीं किया है तो ये खबर आपके लिए है. इंडियन एयरलाइन गो-फर्स्ट कुछ यात्रियों को फ्री में टिकट दे रहा है. Go First ने कहा है कि अब से यात्रियों को एक बार फ्री में हवाई सफर (Free Flight Ticket) करने का मौका मिलेगा, लेकिन यह सुविधा सिर्फ कुछ ही लोगों को मिलेगी. 

    पैसेंजर्स को बिना लिए उड़ा प्लेन

    दरअसल, बेंगलुरू से दिल्ली जाने वाली गो फर्स्ट फ्लाइट अपने 55 यात्रियों को बिना लिए रवाना हो गई थी, विमान में यात्रा करने वाले यात्रियों ने चेक इन और बोर्डिंग पास ले लिया था लेकिन, फ्लाइट पैसेंजर्स को बिना लिए ही उड़ गई. जिसके बाद में कंपनी ने फ्री हवाई टिकट देने का फैसला किया है. 

    ये भी पढ़ें-  Air India: सोते रहे क्रू मेंबर्स... महिला पर पेशाब कर गया पैसेंजर, पूरी तरह भीगे कपड़े, जूते और बैग

    चार घंटे के इंतजार के बाद वापसी

    बता दें कि ये घटना 9 जनवरी की है. जब एयरलाइन में यात्रियों को बिना लिए उड़ गया. हालांकि, चार घंटे बाद फंसे यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गाय. अब इ घटना को लेकर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस भेजा है और कहा है कि उचित कार्रवाई की जाएगी.

    55 यात्रियों को फ्री टिकट

    इस घटना के बाद एयरलाइन ने उन सभी 55 यात्रियों को जिनकी प्लाइट मिस हो गई थी उन्हें 1 फ्री टिकट देने का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा है कि यह सभी यात्री पूरे देश में कहीं पर भी एक बार फ्री में सफर कर सकते हैं. 12 महीने में यह यात्री देश के किसी भी शहर के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. वहीं कंपनी ने सभी लोगों से माफी मांगी. 

    ये भी पढ़ें-  Air India: फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा गिरफ्तार, कंपनी ने नौकरी से भी निकाला