IPL 2024: GT के खिलाफ लो स्कोरिंग मैच में 33 रनों से जीती LSG, यश ठाकुर ने खोला विकेट का पंजा

    आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 21वां लखनऊ सुपर जांयट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मैच 8 अप्रैल को इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में लखनऊ ने 33 विकेट से अपने नाम कर लिया. टीम की तरफ से सबसे युवा गेंदबाज यश ठाकुर ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. 
    LSG vs GT IPL 2024/ Social Media

    IPL 2024 GT vs LSG

    लखनऊ: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 21वां लखनऊ सुपर जांयट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मैच 8 अप्रैल को इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में खेला गया. इस मैच को केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में लखनऊ ने 33 विकेट से अपने नाम कर लिया. टीम की तरफ से सबसे युवा गेंदबाज यश ठाकुर (Yash Thakur) ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. 

    टॉस जीतकर लखनऊ की पहले बल्लेबाजी 

    लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और मेहमान गुजरात (IPL 2024 GT vs LSG) को गेंदबाजी का न्यौता दिया. टीम की तरफ से क्विंटन डिकॉक 6(4) और केएल राहुल 33(31) बैटिंग करने क्रीज पर उतरे. बीच के ओवर्स में मार्कस स्टोइनिस ने 58(43) शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. अंत में नाबाद निकोलस पूरन 32(22) और आयुष बडोनी 20(11) ने भी टीम स्कोर में अच्छा योगदान दिया. पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बना ली.

    यश ठाकुर और क्रुणाल पांड्या की बेहतरीन गेंदबाजी 

    164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत साईं सुदर्शन 31(23) और शुभमन गिल 19(21) ने की. इन दोनों के अलावा सिर्फ राहुल तेवतिया 30(25) ही बल्लेबाजी रंग में दिखे. लखनऊ के मिडिल स्पीड पेसर यश ठाकुर ने कमाल की गेंदबाजी  की. उन्होंने एक ओवर मेडन डाला और 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उनके अलावा क्रुणाल पांड्या ने भी अपने 4 ओवर के कोटे में मात्र 11 रन खर्च करके तीन विकेट चटकाए. गुजरात टाइटंस 19 ओवर की बल्लेबाजी कर सकी और मात्र 130 रनों पर अपने सारे विकेट खो दिए.  इस लो स्कोरिंग मैच में गुजरात को टाइटंस को 33 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

    यह भी पढ़ें- IPL 2024 में MI की पहली जीत- DC के खिलाफ R शेफर्ड की 10 गेंद में 39 रन की तूफानी पारी, रोहित, टीम डेविड, किशन का भी बल्ला गरजा