Gujarat Bridge Collapse: पीएम मोदी ने राजभवन में हाईलेवल बैठक की, 2 नवंबर को गुजरात में मनाया जाएगा शोक

    Gujarat Bridge Collapse: PM मोदी ने राजभवन में मोरबी हादसे पर हाईलेवल बैठक की, सीएम भूपेंद्र पटेल के साथ कई अधिकारी मौजूद रहे. पीएम ने हर एंगल से जाने करने का आदेश दिया.

    Gujarat Bridge Collapse: प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे को लेकर हालात पर निगरानी रख रहे हैं. घटना से दुखी पीएम ने राजभवन में हाईलेवल बैठक की. पीएम ने सभी एंगल से घटना की जांच करने के आदेश दिए. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी पीएम ने बात कही. पीएम मोदी अभी गुजरात दौरे पर हैं, वह मंलवार को घटनास्थल का भी दौरा कर सकते हैं.

    2 नवंबर को राज्यभर में मनाया जाएगा शोक

    राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मोरबी हादसे को लेकर राज्य में एक दिन के शोक की घोषणा की है. 2 नवंबर को गुजरात में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, साथ ही कोई सरकारी-सार्वजनिक समारोह नहीं होगा. 


    130 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत 

    मोरबी में केबल ब्रिज टूटने के बाद हुए हादसे में अब तक 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ भी एक्शन जारी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.