Gujarat Budget : वित्त मंत्री ने पेश किया 3.12 लाख करोड़ का बजट, कनुभाई देसाई ने कहा- किसानों पर है फोकस

    किसानों की बेहतरी पर सरकार का प्रमुख फोकस है. कृषि मत्स्य पालन और पशुपालन में निवेश में सुधार के लिए विभिन्न पहलें की गई हैं. कृषि, उद्योग और सेवा क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अगले पांच वर्षों में 2 लाख करोड़ रुपये का परिव्यय.

    Gujarat Budget 2023 : वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राज्य का बजट शुक्रवार को पेश किया गया. विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को भर्ती परीक्षा के पेपर के सवालों के लीक होने, महंगाई और बेरोजगारी जैसे प्रमुख मुद्दों पर घेरने हुए है. 

    दिसंबर 2022 के विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा के सत्ता में बने रहने और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नए कार्यकाल के लिए लौटने के बाद यह राज्य का पहला बजट है.अध्यक्ष शंकर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित सत्तारूढ़ भाजपा के विधायकों और विपक्षी सदस्यों ने भाग लिया था. 

    400 ज्ञान सेतु स्कूल स्थापित किए जाएंगे 

    किसानों को सूक्ष्म सिंचाई उपकरण खरीदने में सक्षम बनाने के लिए 1,500 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव है. वही हवाई अड्डों और हवाई पट्टियों के विकास के लिए 215 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. गुजरात में 400 ज्ञान सेतु स्कूल स्थापित किए जाएंगे . जिसके लिए 64 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे.

     बजट परिव्यय 23.38 प्रतिशत अधिक

    एसजी हाईवे को 6 लेन बनाया जाएगा. जबकि अहमदाबाद-बगोदरा हाईवे को भी 6 लेन का बनाया जाएगा. गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3.01 लाख करोड़ रुपये का बजटीय परिव्यय पेश किया. बजट परिव्यय पिछले वर्ष की तुलना में 23.38% अधिक है.