Reel नहीं Real लाइफ हीरो भी हैं Gurmeet Choudhary, सड़क किनारे CPR देकर शख्स की बचाई जान

    टीवी के राम गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) ने अचानक ही बेहोश हुए शख्स को बचाने के लिए सड़क किनारे CPR दिया. वहां मौजूद लोगों ने भी उस शख्स की सहायता की थी.

    Reel नहीं Real लाइफ हीरो भी हैं Gurmeet Choudhary, सड़क किनारे CPR देकर शख्स की बचाई जान

    Gurmeet Choudhary CPR To Collapsed Person: गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) का एक वीडियो वायरल हो रहा है.  जिसमें वह सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पड़े एक अनजान शख्स को सीपीआर (CPR) देकर जान बचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. ये घटना मुंबई के अंधेरी की है, जहां एक व्यक्ति अचानक ही बेहोश होकर गिर गया था.

    लोगों ने कहा हीरो है गुरमीत

    गुरमीत ने जब उस शख्स को बेहोस देखा तो उसकी जान बचाने के लिए बेसिक फर्स्ट एड देना शुरु कर दिया. इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गईं और लोग मदद के बजाय विडियो बनाने लगे.  एंबुलेंस को बुलाने या डॉक्टर का इंतजार करने के चक्कर में पड़ने के बजाय गुरमीत खुद (CPR) देते रहें और पास खड़े लोगों से बेहोश व्यक्ति के पांव रगड़ने को कहा. कुछ देर बाद बेहोश शख्स होश में आ गया जिसके बाद सभी गुरमीत की तारीफ़ करने लग गए. वीडियो वायरल होने पर सोशल मिडिया यूजर्स गुरमीत की तारीफ़ करते थक नही रहे हैं. लोग उन्हें रियल हीरो और भगवान कह रहे हैं.

    जरुरी है बेसिक फर्स्ट एड की जानकारी 

    यह घटना इस बात का सबूत है की बेसिक फर्स्ट एड की जानकारी होना कितना जरूरी है. गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) ने  एक सिलेब्रिटी होते हुए भी आपातकाल की स्थिति को समझा. भीड़ में और लोग भी थे पर कोई मदद के लिए सामने नहीं आया. गुरमीत चौधरी को फर्स्ट एड की जानकारी थी जिस कारण वह व्यक्ति को बचा पाए.