हरियाणा के जींद में गर्ल्स कॉलेज की छात्रा ने दूसरी मंजिल से लगाई छलांग- हालत स्थिर, कारण का अभी पता नहीं

    जींद अस्पताल के डॉक्टर ने बताया है कि उसे इस हादसे से चोट लगी है. मुंह से उसके खून बह रहा था. वह बेहोशी की हालत में आई थी. अभी हालत स्थिर है. कॉलेज के प्रिंसिपल जयनारायण गहलोत ने कहा कि यह हादसा या किसी तनाव की वजह से उठाया गया कदम हो सकता है.

    हरियाणा के जींद में गर्ल्स कॉलेज की छात्रा ने दूसरी मंजिल से लगाई छलांग- हालत स्थिर, कारण का अभी पता नहीं

    जींद: हरियाणा के जींद में शुक्रवार को गर्ल्स कॉलेज की छात्रा ने दूसरी मंजिल से छलांग दी. वह गंभीर रूप से घायल है और उसे रोहतक पीजीआई में रेफर कर दिया गया है. घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है. छात्रा किस वजह से कूदी, इस बारे में कारणों का कुछ पता नहीं चला है. सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

    जींद अस्पताल के डॉक्टर ने बताया है कि उसे इस हादसे से चोट लगी है. मुंह से उसके खून बह रहा था. वह बेहोशी की हालत में आई थी. अभी हालत स्थिर है. कॉलेज के प्रिंसिपल जयनारायण गहलोत ने इसे हादसा या किसी तनाव की वजह से उठाया गया कदम बताया है. उन्होंने खुद अस्पताल जाकर लड़की का हाल-चाल लेने की बात कही है. 

    यह भी पढे़ं : 'यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है', Congress Manifesto के लांच पर बोले राहुल गांधी

    डॉक्टर ने बताया हालत अभी स्थिर, एक पैर में आया है फ्रेक्चर

    डॉ भोला, डिप्टी सीमओ, सामान्य अस्पताल, जींद ने इस पूरे मामले पर कहा, "कल दोहपर के 1 बजे एक यंग लड़की का मामला आया था, जो कि कॉलेज की दूसरी या तीसरी मंजल आत्महत्या करने का प्रयास किया था. उसे इमरजेंसी वार्ड भर्ती किया गया. उस समय छात्रा की हालत काफी नाजुक थी. हम लोगों ने प्रथमिक उपचार के उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया था. जब वह हमारे पास पहुंची तो वह होश में तो थी लेकिन पूरी तरह नहीं. उसके एक पैर में फ्रेक्चर है. मुंह के बल चोट लगने से खून बह रहा था. बेहतर इलाज के लिए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है." 

    कॉलेज के प्रिंसिपल ने दी हादसे की जानकारी

    इस पूरे मामले पर राजकीय महिला कॉलेज जींद के प्रिंसिपल जय नारायण गहलोत ने कहा, "पौने 1 बजे की बात हैं मैं रोजाना की तरह काम की चेकिंग कर रहा था. इस बीच में एक प्रोफेसर दिनेश कुमार ने बताया कि एक लड़की छत से गिर गई है. मैं तुरंत अपने साथियों के साथ दौड़ा और लड़की को देखा, उस समय लड़की बेहोशी की हालत में थी. लड़की को उठाया गया और प्राथमिक उपचार दिया गया और परिजनों को फ़ोन कर जानकारी दी गई. इसके बाद एम्बुलेंस का प्रबंध कर अस्पताल ले जाया गया है. डॉक्टरों ने छात्रा को PGI रोहतक रेफर कर दिया है."

    "मैंने शाम को डॉ आसरी को उनसे संपर्क करने को कहा, फिर मैंने व्यक्तिगत तौर पर उसके चाचा सुरेंद्र से संपर्क किया. शाम को और आज सुबह भी बात की. मैंने डॉ. को भी कहा हमारी बेटी को यथासंभव और उचित इलाज की व्यवस्था की जाए ताकि बच्ची इस हादसे से उबर सके."

    यह भी पढे़ं : 'हमारा घोषणापत्र देश के राजनीतिक इतिहास में 'न्याय के दस्तावेज़' के तौर पर याद किया जाएगा', कांग्रेस अध्यक्ष खरगे बोले

    बीएससी मेडिकल फाइनल ईयर की है छात्रा

    प्रिंसिपल ने बताया, "लड़की बीएससी मेडिकल फाइनल ईयर की छात्रा हैं और उसका नाम काजल है. इससे पहले इस छात्रा की कोई शिकायत मेरे संज्ञान में नहीं आई. यह एक मात्र हादसा प्रतीत होता है. लड़की पता नहीं स्ट्रेस की वजह से या फिर किसी और वजह से ऐसा कदम उठाया है. उसके माता-पिता से पता चल पाएगा."

    गहलोत ने कहा, "उस घड़ी में ज्यादा छान-बीन करना उचित नहीं समझा. क्योंकि यह जख्म पर नकम छिड़कने जैसी बात होती. आज मैं उनके पास रोहतक जाऊंगा और पूछूंगा बेटी की हालत कैसी है. हमारे राइट विंग के टीचिंग ब्लॉक की दूसरी मंजिल से उसने छलांग लगाई है. सीसीटीवी कैमरे में ऐसा दिख रहा है. अभी लड़की उसकी हालत ठीक है. होश में है, बात कर रही है, जब मिलूंगा तो आपको फ़ोन करके बता दूंगा. मैंने पता कर किया है, ठोडी पर चोट लगी है और दो-तीन दांत टूटे हैं. दाएं पैर की हड्डी टूटी है. छात्रा का किसी से कोई झगड़ा नहीं हुआ था, ना ही लड़की को उकसाया गया है. किसी प्रकार का कोई षड्यंत्र नहीं हैं." 

    यह भी पढे़ं : Congress manifesto: बड़ी-बड़ी बातों से सीमा सुरक्षित नहीं होती, पाकिस्तान आतंकवाद खत्म करना चाहेगा तो होगी उससे बात