Sonipat: 5 कमांडो तैनात, मैटल डिटेक्टर भी लगाए गए; आखिर हलवाई की दुकान पर इतनी ज्यादा सिक्युरिटी क्यों?

    Sonipat: 5 कमांडो तैनात, मैटल डिटेक्टर भी लगाए गए; आखिर हलवाई की दुकान पर इतनी ज्यादा सिक्युरिटी क्यों?

    गोहाना (सोनीपत), भारत 24 डिजिटल डेस्क:  हरियाणा में सोनीपत के गोहाना में पुरानी अनाज मंडी स्थित शिव चौक के पास लाला मातूराम हलवाई (Lala Maturam Halwai) की दुकान के बाहर पांच कमांडों तैनात किए गए है. साथ ही मेटल डिटेक्टर भी लगाया गया है. हर आने जाने वाले व्यक्ति पर पुलिस नजर रख रही है. दुकान के आसपास सीसीटीवी भी लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी पुलिस कर रही है. लेकिन एक हलवाई की दुकान पर इतनी ज्यादा सिक्युरिटी क्यों तैनात है? चलिए जानते हैं...

    हलवाई की दुकान पर हमला

    दरअसल, रविवार सुबह कुछ बदमाशों ने हलवाई की दुकान पर हमला कर दिया था. बाइक पर आए 3 बदमाशों ने जलेबी वाले की दुकान पर 40 राउंड फायरिंग की. इससे दुकान पर दूध देने आया व्यक्ति को गोली लग गई और वह घायल हो गया. इस दौरान बदमासों ने दुकान में पर्चा फेंका, जिसमें लिखा था '2 करोड़ रुपए  तैयार कर ले.. नहीं तो कोई दुकान चलाने वाला नहीं रहेगा'

    गिरफ्तारी की मांग 

    इस घटना के बाद  दोबारा मातुराम हलवाई के पोते को धमकी देकर फिरौती मांगी गई है. इसके बाद से ही मातुराम का परिवार डरा और सहमा हुआ है. मंगलवार को दुकान संचालक नीरज को जान से मारने की धमकी भी मिली. लगातार धमकी मिलने के बाद ही पुलिस प्रशासन अलर्ट हुआ और दुकान पर पांच कमांडों तैनात किए गए है. सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक ने दुकान संचालक को आश्वासन दिया की जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.