'वह मेरे ब्रेस्ट को घूर रहा था..' ड्राइवर पर महिला का आरोप, तलाश में जुटी पुलिस

    महिला ने ट्विटर पर इस मामले को उठाया है। उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, ‘मैं अपने एक फ्रेंड के घर जाने के लिए एक ऑटो (रिक्शा) बुक किया था। यात्रा के दौरान मैंने पाया कि चालक वाहन के ‘साइड मिरर’से मुझे देख रहा है

    दिल्ली में महिला सुरक्षा को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है। यहां पुलिस ने एक उबर ऑटो रिक्शा चालक के खिलाफ महिला पत्रकार से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है. महिला का आरोप बेहद संगीन है। उसने बताया कि बुधवार शाम करीब 4.40 बजे वह न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से मालवीय नगर जा रही थी, तभी उबर चालक ने अभद्र व्यवहार किया और अश्लील हरकतें कर रहा था.

    'वाहन के साइड मिरर से मुझे देख रहा था'

    महिला ने इस मामले को ट्विटर पर उठाया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मैंने एक दोस्त के घर जाने के लिए ऑटो (रिक्शा) बुक किया था। यात्रा के दौरान, मैंने पाया कि ड्राइवर वाहन के साइड मिरर से मुझे देख रहा था, खासकर मेरे स्तनों को। मैं सीट पर थोड़ा दायीं ओर सरक गया ताकि गाड़ी के बायीं ओर के शीशे में मुझे न देखा जा सके।

    महिला ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'इसके बाद वह दाहिनी ओर लगे 'आईने' से मुझे देखने लगा। फिर मैं पूरी तरह से बाईं ओर सरक गया जिससे वह मुझे दोनों शीशों में नहीं देख सकता था। लेकिन फिर उसने पीछे मुड़कर देखना शुरू किया...और वह बार-बार मुझे ही देख रहा था। मैंने Uber ऐप की सुरक्षा सहायता का इस्तेमाल करने की कोशिश की, लेकिन नहीं कर पाई।

    महिला आयोग ने 6 मार्च तक मांगी कार्रवाई की रिपोर्ट 

    मामले पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग ने कहा कि उसे इस संबंध में एक शिकायत मिली है और दिल्ली पुलिस और ऐप के जरिए 'कैब' सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी को नोटिस जारी किया गया है. आयोग ने कहा कि उसने 6 मार्च तक कार्रवाई रिपोर्ट भी मांगी है। उबर को नोटिस में उसने ऐसी घटनाओं की रोकथाम सुनिश्चित करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों का विवरण मांगा है। साथ ही आयोग से यह भी बताने को कहा है कि आरोपी ऑटो चालक का पुलिस वेरिफिकेशन हुआ या नहीं.

    इधर, पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि ऑटो रिक्शा का रजिस्ट्रेशन गोविंदपुरी के नेहरू कैंप में रहने वाले मोहम्मद यूनुस खान के नाम से मिला है. आरोपी चालक की गिरफ्तारी के लिए उससे पूछताछ की जा रही है।