Hero और Honda ने इस महीने लॉन्च की दो शानदार बाइक्स, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश !

    होंडा ने अपनी नई बाइक शाइन 100 को बाजार में उतारा है। कंपनी ने इस बाइक से 100 सीसी सेगमेंट के ग्राहकों को लुभाने की कोशिश की है।

    Hero Honda Bikes: अगर आप भी नई बाइक लेने की सोच रहे हैं। तो यह आपके लिए खुशखबरी है. आज हम आपको ऐसी ही दो बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे मिडिल क्लास व्यक्ति की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसी महीने Hero MotoCorp और Honda ने अपनी दो नई बाइक्स Super Splendor Xtec और Honda Shine 100 को भारतीय बाजार में पेश किया है. कंपनियो ने बताया है कि इन बाइक्स का माइलेज बेहतर है और मेंटेनेंस भी काफी कम, दोनों ही बाइक्स काफी अच्छी हैं, तो आइए जानते हैं इन दोनों बाइक्स की खासियत...

    हीरो सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक कीमत

    आपको बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प ने 6 मार्च को अपनी नई बाइक सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक लॉन्च की थी. इस बाइक का लुक आकर्षक है और दमदार इंजन के साथ ही इस बाइक में कम्यूटर फीचर्स भी दिए गए हैं. इस बाइक की शुरुआती कीमत 83,368 रुपये तय की गई है। लाइट्स (DRL's) को शामिल किया गया है। बाइक के फीचर्स काफी अच्छे हैं.

    होंडा शाइन 100 कीमत

    जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda को Hero MotoCorp का निकटतम प्रतिद्वंदी माना जाता है और कंपनी ने इस नई किफायती बाइक से 100 सीसी सेगमेंट के ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश की है. डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने होंडा शाइन 100 को साधारण कम्यूटर बाइक के तौर पर डिजाइन किया है.

    इसमें थोड़ा स्पोर्टी हेडलैंप काउल अपफ्रंट और ब्लैक्ड-आउट अलॉय मिलते हैं. सीट फ्लैट है और ग्राफिक्स और स्टिकर फ्यूल टैंक पर लगे हैं. यह फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स के साथ बिल्कुल नए डायमंड फ्रेम पर आधारित है. आकर्षक फ्रंट काउल, ऑल ब्लैक अलॉय व्हील्स, प्रैक्टिकल एल्युमिनियम ग्रैब रेल, बोल्ड टेल लैंप और स्लीक डिसेंट मफलर मोटरसाइकिल की स्मूद स्टाइलिंग को कॉम्प्लिमेंट करते हैं