× होम भारत राज्य खेल एंटरटेनमेंट लाइफस्टाइल क्राइम विजुअल स्टोरीज टेक ज्ञान धर्म दुनिया
Himachal Pradesh में मानसून रिटर्न, IMD ने जारी किया 3 दिन का येलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मानसून एक्टिव होने जा रहा है. इसके चलते 14 से 18 सितंबर तक हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है.

Himachal Pradesh Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में जहां एक बार फिर बारिश थम गई है तो वहीं, पहाड़ी राज्यों में शुमार हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए बुरी खबर है, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, मानसून एक बार फिर हिमाचल प्रदेश में एक्टिव होने जा रहा है, इसके चलते 14 से 18 सितंबर तक हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है.

बारिश के मद्देनजर 14, 15 और 16 सितंबर को येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद लोगों में डर है कि कहीं बारिश के चलते घरों को नुकसान नहीं पहुंचे.  उधर, मौसम विभाग का कहना है कि अधिक बारिश होने के आसार नहीं हैं, लेकिन अलर्ट रहने की जरूरत है.

3 दिन के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार, 14 सितंबर (बृहस्पतिवार) से मानसून 2023 एक बार फिर से सक्रिय होगा. इसके चलते 14 से 18 सितंबर तक राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से लेकर मध्यम स्तर बारिश की बारिश हो सकती है. इसके मद्देनजर मौसम विभाग की ओर से 14 से 16 सितंबर तीन दिन तक येलो अलर्ट जारी किया गया है.

जानमाल का भारी नुकसान

गौरतलब है कि मानसून की बारिश ने इस साल हिमाचल प्रदेश में भारी तबाही मचाई है. इसके साथ ही 400 से अधिक लोगों जान जा चुकी है. इतना ही नहीं  11010 घरों को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ है, जबकि 2600 से अधिक घर तो पूरी तरह जमींदोज हो गए.

करीब 9000 करोड़ रुपये का नुकसान 

वहीं, भारी बारिश ने 318 दुकानों और 5897 गोशालाओं को भी नुकसान पहुंचाया है. सरकारी आकड़ों के अनुसार, भारी बारिश के आई तबाही ने  8679.70 करोड़ रुपये से अधिक की निजी और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है. 

कई जगहों पर सड़क मार्ग बंद

पिछले 2-2 महीनों के दौरान हुई भारी बारिश के चलते 60 सड़कें अब भी बंद हैं. बारिश के बाद हाल यह है कि प्रदेश में 250 से ज्यादा बस रूटों पर 2 महीने के बाद भी यात्रा सेवा बहाल नहीं हो पाई है. उधर, कांग्रेस पार्टी लगातार हिमाचल प्रदेश में हुए आर्थिक नुकसान को लेकर केंद्र सरकार से पैकेज की मांग कर रही है.

यह भी पढ़ें: - Modi-Nitish मुलाकात के बाद क्या INDIA से अलग होगा JDU, दिग्गज नेता के बयान से बढ़ी हलचल

 

 

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved