'हिंदू गौरव मोनू मानेसर बेकसूर' ! महापंचायत ने कहा- 'पुलिस ने पकड़ा तो अपने पैरों से वापस नहीं जा पाएगी'

    हरियाणा के भिवानी जिले में जली हुई बोलेरो में मिले दो शव के मुख्य आरोपी मोनू मानेसर के समर्थन में महापंचायत बुलाई गई

    हरियाणा के भिवानी जिले में जली हुई बोलेरो में मिले दो शव के मुख्य आरोपी मोनू मानेसर के समर्थन में महापंचायत बुलाई गई. महापंचायत में काफी संख्या में लोग जुटे, सड़कें जाम कर दी गईं। इसके बाद पुलिस को धमकी दी गई कि अगर पुलिस ने मोनू मानेसर को पकड़ा या छापा मारा तो वह अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाएगा।

    हिंदू संगठनों ने बुलाई महापंचायत 

    आपको बता दें कि भिवानी कांड के आरोपी मोनू मानेसर को पुलिस अब तक पकड़ नहीं पाई है. पुलिस ने मोनू के अलावा पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस बीच मोनू के समर्थन में हिंदू संगठनों की महापंचायत बुलाई गई है। जिसमें ऐलान किया गया कि मोनू मानेसर की कोई गलती नहीं है, उसे फंसाया जा रहा है. इतना ही नहीं, महापंचायत में मोनू को गौरक्षक के साथ-साथ हिंदू गौरव भी बताया गया है। इस महापंचायत में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत अन्य हिंदू संगठनों के लोग शामिल हैं. साथ ही महापंचायत की ओर से मांग की गई कि इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाए।

    बता दें कि 16 फरवरी को भिवानी के लोहारू से जली हुई बोलेरो में भरतपुर के दो युवकों के शव मिले थे. इन युवकों की पहचान जुनैद और नासिर के रूप में हुई है। दोनों राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले थे। मृतक के परिजनों ने अपनी शिकायत में कहा था कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भरतपुर से दोनों का अपहरण कर लिया था. पुलिस ने इस मामले में मोनू समेत पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।