Holi 2023 : गुर्जर समाज की महिलाओं ने खेली कोड़ामार होली, वीडियो जमकर वायरल

    रंगों का त्योहार होली पर राजस्थान के टोंक में कोड़ामार होली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गुर्जर समाज के लोग बामोर गेट के हीरा चौक पर जाते हैं और वहां महिलाओं के साथ होली खेलते हैं.


    Holi 2023 : रंगों के त्योहार होली पर राजस्थान के टोंक में कोड़ामार होली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गुर्जर समाज के लोग बामोर गेट के हीरा चौक पर जाते हैं और वहां महिलाओं के साथ होली खेलते हैं. इस होली में महिलाओं के हाथों पर कोड़े होते हैं. जो पुरुषों पर होली खेलते  समय उनपर जमकर कोड़े बरसाए जाते हैं. बताया जाता है कि यह परंपरा रिसायत काल से चली आ रही है.

    हीरा चौक पर गुर्जर समाज खेलता है कोड़ामार होली 

    बता दें कि, पुरानी टोंक क्षेत्र के हीरा चौक पर गुर्जर समाज के लोगों द्वारा परंपरागत कोड़ामार होली का आयोजन किया गया था. जिसमें नवाबी काल से चली आ रही है, बता दें कि बामोर गेट से पुरुषों का जत्था होली के पारंपरिक गीत गाते हुए हीरा चौक पहुंचा और वहां जमकर होली खेली.

    यहां चौक में रंग से भरा एक बर्तन रखा हुआ है. यहां की महिलाएं चाबुक पहले से तैयार रखती हैं. युवक जैसे ही महिलाओं पर रंग डालने की कोशिश करते हैं, वैसे ही महिलाएं उन्हें कोड़े मारकर उनकी खबर लेती हैं. करीब एक घंटे तक चली इस कोड़ामार होली को देखने के लिए गुर्जर समाज व अन्य समुदाय के लोग भी बड़ी संख्या में वहां मौजूद रहे.

    क्या है कोड़ामार होली की कहानी

    इस पारंपरिक कोडामार होली के बारे में गुर्जर समुदाय के लोगों का कहना है कि द्वार युग में भी जब भगवान कृष्ण और उनकी सखियां गोपियों के साथ होली खेलती थीं तो वहां की गोपियां और गुर्जर महिलाएं उन्हें ऐसे ही कोड़े मारती थीं. तभी से ये कोड़ामार होली चली आ रही है.