क्या सच में होंडा करने वाला है Activa7g वेरिएंट को लॉन्च, जानें अफवाह है या फिर सच

    क्या सच में होंडा करने वाला है Activa7g वेरिएंट को लॉन्च, जानें अफवाह है या फिर सच

    Honda Activa 7G launching in india 

    नई दिल्ली: जब भी नई स्कूटर खरीदी करने का ख्याल आता है तो सबसे पहला नाम हम सभी के दिमाग में Honda Activa का जरुर आता है. स्कूटर मार्केट में होंडा ने लोगों के दिलों में अलग ही पहचान और भरोसा कायम किया है. इस समय कंपनी अपने 6जी वेरिएंट की खूब बिक्री कर रही है. लेकिन आपको बता दें कि इस सीरीज के नए वेरिएंट मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कंपनी ने कर ली है. हम बात कर रहे हैं Honda Activa 7G वेरिएंट की.

    Honda Activa 7G हो रहा है लॉन्च

    मार्केट में कई अपडेट इस स्कूटर को लेकर के सामने आ रहे हैं. इनमें होंडा एक्टिवा 7जी का नाम भी शुमार है. कहा जा रहा है कि कंपनी इस वेरिएंट की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है. कुछ लोगों का कहना है कि स्कूटर को लेकर मार्केट में रूमर्स फैलाए जा रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि यह सच है.

    कब लॉन्च होगा होंडा एक्टिवा 7जी मॉडल

    कंपनी ने इसपर फिलहाल आधिकारीक तौर पर पुष्टि नहीं की है. लेकिन ऐसी कई खबरे सामने आ रही हैं, जिसमें स्कूटर लॉन्चिंग का दावा किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस साल के अंत तक मार्केट में Honda Activa 7G के वेरिएंट को लॉन्च किया जा सकता है. चूंकी कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर बयान जारी नहीं किया गया है तो फिलहाल ऐसा नहीं कहा जा सकता कि कंपनी इसे भारत में लॉन्च करने का प्लान कर रही है. अभी इसमें काफी समय है.

    यह भी पढ़े: कंफर्म हुआ पहली CNG Bike का नाम, जल्द होगी भारत में लॉन्च, जानें कितनी होगी कीमत