× होम भारत राज्य खेल एंटरटेनमेंट लाइफस्टाइल क्राइम विजुअल स्टोरीज टेक ज्ञान धर्म दुनिया
होन्डा ने लॉन्च की मच अवेटेड एसयूवी, adas जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं शामिल.. जानें माइलेज
हौंडा Elevate की लम्बाई लंबाई 4,312 मिमी है और चौड़ाई  में 1,790 मिमी ऊंचाई, 1,650 मिमी  व्हीलबेस 2,650 मिमी  है. लेकिन  सबसे इम्प्रेससिवे जो बात वो ये कि इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 220 मिमी है.

Honda ने  इंडियन कस्टमर्स और मार्केट को देखते हुए अपनी मच अवेटेड Suv सोमवार को लॉन्च कर दिया है. स्टाइलिश लुक और दमदार इंजन से लैस इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की शुरुआती कीमत 10,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. Honda  ने अपनी इस न्यू एसयूवी के फीचर्स और अन्य डिटेल्स पहले ही साझा कर दी थी और  प्री  बुकिंग भी चालू कर दी थी. बस प्राइस और वेरिएंट की डिटेल्स आना बाकी था. हालांकि Elevate अब ऑफिसियली लॉन्च हो गयी है और डिलिवेरी भी चालू हो कर दी गई है. 

इंडियन मार्केट को देखते हुए Honda Elevate को डिज़ाइन किया गया है, अगर इसकी लुक की बात करें तो देखने में यह एसयूवी ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध CRV के जैसी दिखती है. होंडा एलिवेट में एक बड़ी ग्रिल (जोकि honda के लिए एक नई चीज़ है) और एक फ्लैट नोज़ दी गई है, जिसके बीच में एक बड़ा होंडा लोगो देखने को मिलता है. इसमें पतली, एलईडी हेडलाइट्स और नीचे की तरफ दो फॉग लैंप दिए गए हैं. वहीं हेडलाइट्स और एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप एक मोटे क्रोम बार से जुड़े हुए हैं.

पॉवरस्ट्रेन और वैरिएंट्स 

Honda Elevate को कंपनी ने सिर्फ एक इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है, जो है 1.5 लीटर की क्षमता  वाला N /a पेट्रोल इंजन.  यह इंजन 121Hp की पावर और 145Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स इस इंजन में उपलब्ध है. इतना ही नहीं यह 7-स्पीड  सीवीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ भी आता है. ये वही इंजन है जो  फेमस मिडसाइज हौंडा सिटी में देखने को मिलता है.  हौंडा का i-vtec  इंजन पंची और फ्यूल ऍफिसियंसी  के लिए इंडिया में फेमस है. Honda Elevate मुख्य रूप से चार  वैरिएंट्स में आती है. जो कि इस प्रकार हैं.

Elevate SV MT, Elevate V MT, Elevate V CVT, Elevate VX MT, Elevate VX CVT, Elevate ZX MT, Elevate ZX CVT, Elevate ZX CVT Dual Tone

1498 cc, Petrol, Automatic (CVT), 16.92 kmpl, 119 bhp

1498 cc, Petrol, Manual, 15.31 kmpl, 119 bhp

Elevate का माइलेज 

Honda का कहना है कि, इसका मैनुअल वेरिएंट 15.31 km/ltr  और CVT वेरिएंट 16.92 km/ltr तक की  माइलेज देता है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी  में कंपनी ने 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है, इस लिहाज से मैनुअल वेरिएंट फुल टैंक में 612 किमी तक की दूरी तय कर सकता है, जबकि ऑटोमेटिक वेरिएंट से ओनर  679 kms  कवर कर सकता है.  जाहिर है असली माइलेज तो रियल वर्ल्ड कंडीशन में पता चलेगी जो जगह जगह  और ड्राइविंग पे भी वैरी करती है.

HONDA ELEVATE साइज

हौंडा Elevate की लम्बाई लंबाई 4,312 मिमी है और चौड़ाई  में 1,790 मिमी ऊंचाई, 1,650 मिमी  व्हीलबेस 2,650 मिमी  है. लेकिन  सबसे इम्प्रेससिवे जो बात वो ये कि इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 220 मिमी है.

ADAS safety

Honda इंडिया ने  Elevate को एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ लॉन्च की है. जो कि इसे अपने सेग्मेंट में काफी बेहतर बनाते हैं. इस  सेग्मेंट में केवल MG Astor  ही ऐसा एक विकल्प  है जो ADAS के साथ आती है. ADAS सेफ्टी बढ़ाने में बहुत कारगर साबित होता है, और एक्सीडेंट होने के चांसेज भी कम करता है. ADAS के अलावा हौंडा आपको अलग अलग सेफ्टी फीचर्स ऑफर करता है जो इस प्रकार है.

Honda Elevate में कोलिशन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम,असिस्ट सिस्टम, लेन कीपिंग, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम, लीड कार डिपार्चर नोटिफिकेशन, लेनवॉच, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट और अन्य कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इतना ही नहीं इसमें हिल स्टार्ट असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर और रियर सीट रिमाइंडर स्टैंडर्ड है. 

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved