Honda जल्द ही भारतीय बाजार लॉन्च करेगी ये स्कूटर, ग्लोबल मार्केट में है पॉपुलर

    कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई मैक्सी स्कूटर Forza 350 के डिजाइन का पेटेंट कराया है. हालाकिं यह स्कूटर ग्लोबल मार्केट में पहले से ही मौजूद है.

    भारतीय बाजार में होंडा कंपनी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. कंपनी आज से ही नहीं कई सालो से लोगों के दिलो पर राज करते आ रही है. होंडा भारतीय बाजार में जल्द ही अपना एक दमदार स्कूटर लेकर आने वाला है. 

    ग्लोबल मार्केट में काफी पॉपुलर

    कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई मैक्सी स्कूटर Forza 350 के डिजाइन का पेटेंट कराया है.  हालाकिं ग्लोबल मार्केट में ये स्कूटर पहले से ही मौजूद है. जानकारी के मुताबिक होंडा ने अब इस स्कूटर के डिजाइन का पेटेंट इंडिया में करवाया है. जहां तक की इस स्कूटर को भारत में लॉन्च करने का बात है तो कंपनी की ओर से अभी तक इसको लेकर कोई जानकारी नहीं आई है.  लेकिन बात  दें कि होंडा Forza 350 ग्लोबल मार्केट में काफी पॉपुलर स्कूटर है. 

    जानें Honda forza 330 cc का इंजन

    होंडा Forza 350 स्कूटर में 330cc की कैपेसिटी वाला लिक्विड कूल्ड फोर स्ट्रोक इंजन दिया गया है,  जो 28.8 Hp की पावर और 31.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कहा जाता है कि इसके इंजन के आगे रॉयल एनफील्ड 350 भी फीकी पड़ जाती है. भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का इंजन  20.21Hp की पावर प्रदान करता है. इसमें 11.7 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है.

    क्या है Honda forza 330 cc फीचर्स

    भारतीय बाजार में मौजूद इस दमदार स्कूटर में LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर  भी मिलता है। इसमें स्पीड मीटर, फ्यूल गेज, टेंपरेचर गेज, प्वाइंटर टाइप, क्लॉक, टू ट्रिप मीटर, फ्यूल कंजप्शन गेज और होंडा स्मार्ट की इंडिकेटर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें एक स्मार्ट चाबी भी मिलती है। जिसके स्कूटर में कई फंक्शन को ऑपरेट किया जाता है।