Honey Singh Documentary : जल्द ही Honey Singh की जिंदगी के खुलेंगे राज, Netflix पर रिलीज होगी डॉक्युमेंट्री

    यो यो हनी सिंह पंजाबी रैप गीतों के साथ बॉलीवुड गानों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में कई चार्टबस्टर गाने दिये हैं. इसके साथ हनी अपने निजी जीवन को लेकर भी खबरों में खूब बनें रहे है.

    Honey Singh Documentary : सिंगर हनी सिंह ने अपने रैप से जितनी लोकप्रियता बटोरी है, उनका निजी जीवन भी उतने ही विवादों में रही है. उनके जीवन के ऐसे कुछ अध्यायों का झलक अब डॉक्युमेंट्री में देखने को मिलेगा, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी.

    हनी सिंह ने किया ऐलान

    हनी सिंह ने इसका ऐलान खुद अपने 40वें जन्मदिन के मौके पर किया.  एनाउंसमेंट वीडियो में हनी रैप गाकर इसकी घोषणा कर रहे हैं. हनी सिंह कहते हैं- ये जो मेरी जिंदगी ऊपर वाले ने बनायी है और इसमें जो गहराई है, जिसने मुझे आज खुद की याद दिलायी है, कुछ यही बातें मैंने बतलायी हैं, गुल्लक तोड़ दी मैंने अपनी, आदत छोड़ दी मैंने अपनी, मत बोलना अब हनी बीमार है, मेरी डॉक्युमेंट्री तैयार है, होंगी कुछ ट्रिक्स, कमिंग सून ऑन नेटफ्लिक्स. 

    अनछुए पहलुओं को भी दिखाया जाएगा

    जानकारी के मुताबिक वीडियो में हनी सिंह के क्लोज शॉट्स के अलावा उनके लाइव कंसर्ट और अवॉर्ड्स के दृश्य शामिल किये गये हैं.  उम्मीद की जा रही है कि डॉक्युमेंट्री में उनकी जिंदगी के कई अनछुए पहलुओं को भी दिखाया जाएगा.  

    कई रैप सॉन्ग ने बनाया  रिकॉर्ड

    पंजाबी पॉप की लोकप्रियता बढ़ाने में हनी सिंह का बड़ा योगदान माना जाता है.  उनके कई रैप सॉन्ग ने रिकॉर्ड बनाये हैं.  हनी ने बॉलीवुड में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत शकल पे मत जा फिल्म से की थी.  जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में गाना गाया है.