कश्मीर के गुलबर्ग में भीषण हिमस्खलन...पोलैंड के 2 पर्यटकों की मौत...कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर!

    कर्नाटक के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य दीपक चिंचोरे घटनास्थल पर मौजूद थे, उन्होंने कहा कि हमने अपनी आंखों से मौत का तांडव देखा है.

    Gulberg: जम्मू-कश्मीर के गुलबर्ग में बुधवार को भीषण हिमस्खलन हुआ जिसमें पोलैंड के 2 नागरिकों की मौत हो गई. इस हिमस्खलन में 21 लोग फंस भी गए जिसमें से 19 लोगों को बचा लिया गया है. लेकिन दो लोगों की मौत भी हो गई. वहीं, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्कीइंग करने वाले 21 लोग 3 दलों और 2 स्थानीय गाइड हापथखुद कांगडोरी में स्की ढलान पर थे तभी अचानक ही दोपहर करीब 12: 30 हिमस्खलन आ गया.

    बारामूला पुलिस ने स्थिति की सूचना दी

    गुलबर्ग में आए हिमस्खलन के बाद बारामूला पुलिस ने कहा कि गुलमर्ग हिमस्खलन में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, फिलहाल बारामूला पुलिस की टीम सहित अन्य लोग काम पर लगे हुए हैं. अब तक 19 विदेशी नागरिकों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया है. बरामद 2 विदेशी नागरिकों के शवों को मेडिकोलीगल प्रक्रियाओं के लिए अस्पताल में स्थानांतरित किया जा रहा है.

    घटना पर मौजूदा व्यक्ति ने बताया पूरा मंजर

    कर्नाटक के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य दीपक चिंचोरे घटनास्थल पर मौजूद थे, उन्होंने कहा कि हमने अपनी आंखों से मौत का तांडव देखा है. स्की करने वाली करीब 20 दीवार गिर गई और वे उसके नीचे गिर गए. यह सब कुदरत का कहर है.