Spam कॉल और मैसेज से छुटकारा दिलाने में काम आएगा TRAI DND 3.0 ऐप, जानें कैसे करें इस्तेमाल

    नई दिल्ली:  आमतौर पर कई बार हम लोगों को अंजान नंबर्स से कॉल्स या फिर ढरों मैसेज आने लगते हैं. इनमें एक रिपोर्ट के अनुसार 6 कॉल्स ऐसे होते हैं, जिन्हें स्पैम कॉल्स की श्रेणी में गिना जाता है. इस समस्या का हल पाने के लिए कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने फोन पर डू नॉट डिस्टर्ब फीचर को ऑन किया है.

    नहीं बंद हो रहे स्पैम कॉल्स

    इस फीचर को ऑन करने के बावजूद भी आपके फोन पर स्पैम कॉल और मैसेज आना बंद नहीं हो रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से परेशान हो गए हैं, तो इसका समधान हमारे पास है. दरअसल  भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने DND एप पेश किया है लेकिन इसके बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी है. इस ऐप की मदद से आप अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स और मैसेज को ब्लॉक कर सकते हैं.

    आपको बता दें कि मार्केट में यह ऐप नया नहीं है. इसे काफी टाइम पहले लॉन्च किया गया था. लेकिन इसमें कई खामियां देखने को पहले भी मिल चुकी हैं. वहीं अभी हाल ही में ट्राई की ओर से इस संबंध में जानकारी सामने आई ह कि DND ऐप में सामने आई खामियों को दूर करने की कोशिश की है. डीएनडी एप्स में पहले कई सारे बग थे जिन्हें अब दूर कर दिया गया है. यानी अब इस ऐप में कोई भी बग आपको देखने को नहीं मिलेगा. बिना किसी बग के इस ऐप को आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.

    1. कैसे करें TRAI DND एप का इस्तेमाल?

    2. इसे इस्तेमाल करना काफी सल होने वाला है.

    3. एंड्रॉयड यूजर्स इसे प्ले स्टोर से पहले डाउनलोड कर लें

    4. डाउनलोड करने के लिए प्ले-स्टोर पर TRAI DND 3.0 ऐप लिख कर उसे डाउनलोड करें.

    5. एक बार लॉगिन होने के बाद डीएनडी एप आपके नंबर पर काम करना शुरू कर देगा.
    6. इसके बाद अनचाहे कॉल और मैसेज ब्लॉक हो जाएंगे.
    7. इस एप की मदद से आप किसी कॉल या किसी नंबर की शिकायत कर सकेंगे.

    यह  भी पढ़े: Vivo T3 5G भारत में हुआ लॉन्च, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ इन खूबियों से लैस, जानें कीमत