अब Spam कॉल्स से मिलेगा छुटकारा, बस करना होगा यह काम

    अकसर हमारे फोन में Spam कॉल्स देखने को मिलते हैं. कई बार अधिक कॉल्स आने के कारण काफी परेशानी भी होती है. थक हार के हम लोग इंटरनेट पर इससे छुटकारा पाने का तरीका खोजते हैं. अगर आप भी तरीका खोज रहे हैं, तो यह जानकारी आपके काफी काम आने वाली है. आज हम आपको डिटेल में बताने वाले है कि किस तरह आप स्पैम कॉल्स से छुटकारा पा सकते हैं.

    TrueCaller लाया नया अपडेट

    दरअसल Truecaller कंपनी ने आपकी इसी समस्या का हल निकाला है. कंपनी की ओर से एक  नया अपडेट पेश किया गया है. जिसकी मदद से आपको स्पैम कॉल्स से छुटकारा मिलने वाला है. कंपनी ने एक फीचर को लॉन्च किया है. जिसे आप सभी Max Protection के नाम से जान सकते हैं.

    कैसे काम करेगा Max Protection

    यह फीचर आपके फोन में AI और Spam कॉल को ब्लॉक करने में मदद करेगा. एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इस फीचर को जारी किया गया है. हालांकि इसका इस्तेमाल केवल पेड सब्सक्राइबर्स ही कर पाएंगे. यानी अगर आपके पास ऐप की सब्सक्रिप्शन है तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे.

    कितनी है सब्सक्रिप्शन की कीमत  

    इस फचर का इस्तेमाल करने के लिए यदि आप ऐप की सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं, तो बता दें कि प्लान की कीमत केववल 75 रुपये प्रति महीना है. इसे एक्टिव करने के बाद आप अपने फोन पर आने वाले AI कॉल्स को ऑटोमैटिक ब्लॉक करने में सहायक साबित होने वाले है.

    ऑटोमैटिक ब्लॉक करेगा कॉल

    आपके फोन में यह फीचर Potential स्पैम कॉल्स को रोकने में मदद करेगा. फिलहाल इस फीचर को केवल एंड्राइड यूजर्स के लिए ही पेश किया है. Apple पॉलिसी के चलते Caller ID Apps स्पैम कॉल स्टेटस को एक्सेस करने रोकता है.

    Truecaller Max Protection को कैसे करे एक्टिव

    इसे एक्टिव करने के लिए आपके पास truecaller app का v13.58 वर्जन होना आवश्यक है. ध्यान रहे आपके पास ट्रूकॉलर प्रीमियम प्लान का स्बस्क्रिप्शन आपके पास हो. सबसे पहले अपने फोन में ऐप को ओपन कर लें. इसके बाद टॉप राइट कॉनर में तीन डॉट्स पर क्लिक करें. यहां max को ऑन कर सकते हैं. यह आपके फोन में न्यू प्रोटकेशन को ऑन कर देगा.

    यह भी पढ़े:खत्म हुआ आपका इंतजार!, अब Whatsapp स्टेट्स पर भी शेयर करें लंबे वीडियो, जल्द फीचर होगा रोलआउट