Holi 2024: अगर इस होली ज्यादा पी ली भांग, तो इन उपाय को अपने घर में ही करें ट्राई

    Holi 2024

    होली के त्योहार की तारीख जैस-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे लोगों का उत्साह भी बड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. इस उत्साह के साथ लोगों ने होली में भांग पीने ( How to Reduce Bhang Effect 2024) की भी तैयारी कर ली होगी. हर साल ट्रेंड के साथ चलते हुए लोग इस दिन खूब भांग पिया करते हैं. हांलाकि जश्न में इतना मग्न होने के कारण कई बार हम इसका सेवन अधिक मात्रा में कर लेते हैं. नतीजा परिवार वालों  को भुगतना पड़ता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ घरेलु नुस्खों से आप भांग के नशे को उतार सकते हैं. आज हम आपसे इन्हीं उपाय से संबंधित जानकारी देने आए हैं.

    यह भी पढ़े: इस बार नारियल से तैयार कीजिए गुजिया, मावा औरजाएंगे खोया को भूल आप, जानें विधि

    इन घरेलू नुस्खों को करें ट्राई 

    अगर आप भी कुछ घरेलु नुस्खों की तलाश कर रहे हैं, तो आप इन निस्खों को ट्राई कर सकते हैं. ग्रीन टी या फिर नींबू पानी. घर में आसानी से मिल जाने वासे नींबू पानी और ग्रीन टी का सेवन कर आप कुछ हद तक भांग के नशे को दूर कर सकते हैं. वहीं नींबू पानी का सेवन करने से थकान और चक्कर आना कम हो सकता है.

    ऐसे ही अधिक पानी पीना, या फिर आराम करना, गर्म पानी से नहाना, अंजीर का सेवन से आप सभी भांग के नशे को दूर कर सकते हैं. हालांकि ऐसी जरुरत न पड़े इसके लिए आप खुद को नियंत्रित रखते हुए कम मात्रा में भागं का सेवन कर सकते हैं.