Hyundai ने मारी बाजी, लेकर आ रही है 490Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार, जानें कीमत
Hyundai Electric Car : नई हुंडई कोना ईवी की लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने इसकी बैटरी स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स का खुलासा किया है. नई कोना इलेक्ट्रिक 65.4kWh बैटरी पैक के साथ आएगी.

2023 Hyundai Kona EV : भारतीय इलेक्ट्रिक कार मार्केट में जहां सारे कंपनियों के बीच जंग जारी है. वहीं इस बीच हुंडई सारी कंपनियों को टेंशन देने की तैयारी कर रहा है. दक्षिण कोरिया की हुंडई भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyundai Kona को अपग्रेड करने जा रही है. नई हुंडई कोना ईवी की लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने इसकी बैटरी स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स का खुलासा किया है. 

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक के बारे में जानें

हुंडई ने कुछ समय पहले Kona EV 2023 की तस्वीरों को पेश किया था. नई कोना इलेक्ट्रिक 0.27 ड्रैग कोएफिशिएंट के साथ बिल्कुल नई डिजाइन में आएगी. इसके एक्सटीरियर डिजाइन एलिमेंट में कनेक्टेड LED लाइट बार, स्प्लिट LED हेडलाइट्स और स्प्लिट LED टेल लाइट्स के साथ कनेक्टेड LED रियर लाइट बार शामिल हैं.

जानें पावरट्रेन डिटेल

2023 हुंडई कोना इलेक्ट्रिक में 2 बैटरी पैक ऑप्शन दिए जा सकते हैं. पहला 48.4kWh बैटरी के साथ साधारण रेंज और 65.4kWh बैटरी पैक मिलेगी. लंबी रेंज वाला मॉडल 217PS की पावर और 255Nm का टार्क के साथ आएगा. यह एक बार चार्ज करने पर 490 किमी तक रेंज प्रदान करेगा. Kona Electric के स्टैंडर्ड रेंज और लॉन्ग रेंज दोनों मॉडल 2WD ड्राइवट्रेन के साथ आते हैं. डीसी फास्ट चार्जर से नई कोना इलेक्ट्रिक को 41 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है.

जानें कब होगी लॉन्च और क्या है कीमत ?

वर्तमान कोना इलेक्ट्रिक की कीमत करीब 24 लाख रुपये है. वहीं जानकारी के अनुसार नए अवतार में कीमत में थोड़ा इजाफा हो सकता है. हम उम्मीद करते हैं कि हुंडई 2024 की शुरुआत में नई कोना इलेक्ट्रिक को लाएगी. इस साल हुंडई ने 2023 ऑटो एक्सपो में Ioniq 5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को 44.95 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. 

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved