‘मैं 99.9 प्रतिशत लड़ूंगा चुनाव’- बोले बृजभूषण शरण सिंह, BJP ने अब तक नहीं की कैसरगंज से उम्मीदवार की घोषणा

    लोकसभा टुनाव 2024 से पहले बीजेपी ने उत्तर प्रदेश से सभी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. लेकिन एक सीट ऐसी है जिसपर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. हम बात कर रहे हैं कैसरगंज सीट की. इस सीट से बृजभूषण शरण सिंह सासंद है.

    ‘मैं 99.9 प्रतिशत लड़ूंगा चुनाव’- बोले बृजभूषण शरण सिंह, BJP ने अब तक नहीं की कैसरगंज से उम्मीदवार की घोषणा

    गोंडा (उत्तर प्रदेश) : उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट पर अटकलें गहराने के बीच, महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपी मौजूदा सांसद बृज भूषण सिंह ने बुधवार को कहा कि 99.9 प्रतिशत संभावना है कि वह इस सीट से चुनाव लड़ेंगे.

    BJP ने किए UP से किए उम्मीदवार घोषित

    अब तक भाजपा पार्टी उत्तर प्रदेश की लगभग सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है. लेकिन अब तक कैसरगंज सीट पर बना सस्पेंस बरकरार है. कैसरगंज सीट से भाजपा ने अभी तक अपना उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. इस पर बीजेपी नेता बृजभूषण शरण ने अपनी प्रतिक्रिया जारी की है. .

    बृजभूशण शरण सिंह ने दी प्रतिक्रिया

    बीजेपी नेता ने कहा बृजभूषण सिंह ने कहा, ''मैं अभी प्रत्याशी नहीं हूं. लेकिन कैसरगंज लोकसभा सीट पर बीजेपी का कोई मुकाबला नहीं है. पिछली बार 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हुई थी, इस बार कार्यकर्ताओं ने नारा दिया है 5 लाख वोट. अगर भगवान ने यह तय कर दिया है तो मैं क्या कर सकता हूं? लेकिन मैं मजबूत दावेदार हूं, इसलिए मैं 99.9 प्रतिशत लड़ूंगा, 0.1 प्रतिशत ही रहेगा.''आगे मौजूदा सांसद ने कहा कि भले ही पार्टी एक घंटे पहले ही उम्मीदवार की घोषणा कर दे, लेकिन लोग उसे ही जिताएंगे.

    बीजेपी उम्मीदवार की ही होगी जीत

    दरअसल "पार्टी का  ऐसा मानना है कि कैसरगंज बीजेपी की सीट है. भले ही वे एक घंटे पहले भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दें, लेकिन राज्य की जनता बीजेपी उम्मीदवार को जिता देगी. क्या पार्टी ने मुझे टिकट नहीं दिया है? क्या पार्टी ने टिकट जारी कर दिया है?" ऐसी सूची जिसमें मेरा नाम नहीं है? कैसरगंज 400 सीटों में से एक है. पीएम मोदी को कैसरगंज पर विचार करने की जरूरत नहीं है, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हम (जीत की) शुरुआत यहीं से करेंगे बृजभूषण ने कहा, ''पूर्वाचल पर कोई असर नहीं, कैसरगंज के लोगों को अचानक खुशखबरी मिलेगी.''

    कब होंगे कैसरगंज में चुनाव

    कैसरगंज लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा. 2019 के चुनाव में बृजभूषण को 5,81,358 वोट मिले.बसपा के चंद्रदेव राम यादव को 3,19,757 जबकि कांग्रेस प्रत्याशी विनय कुमार पांडे को 3,7132 वोट मिले.

    यह भी पढ़े: कांग्रेस देश के संविधान से नफरत करती है और इसे खत्म करने की कोशिश कर रही है: पीएम मोदी