ICC ने पाकिस्तान से पूछा- World cup खेलना है या नहीं? जवाब लेने लाहौर पहुंचे अधिकारी

    आईसीसी की ओर से ग्रेग बार्कले (अध्यक्ष) और सीईओ ज्योफ एलार्डिस इस बात की पुष्टी करने पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (पीसीबी) से आश्वासन लेने लाहौर पहुंच गए हैं. भारत में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप होना है.

    एशिया कप की मेजबानी पर छिड़े विवाद के बीच आईसीसी के अधिकारी लाहौर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि आईसीसी अधिकारी इस बात की तस्दीक करने पहुंचे हैं कि पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप खेलेगा या नहीं. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान को इस बात की गारंटी देनी होगी कि उसकी टीम अक्टूबर में वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगी या नहीं. 

    ICC अधिकारी पहुंचे लाहौर 

    बता दें कि आईसीसी की ओर से ग्रेग बार्कले (अध्यक्ष) और सीईओ ज्योफ एलार्डिस इस बात की पुष्टी करने पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (पीसीबी) से आश्वासन लेने लाहौर पहुंच गए हैं. भारत में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप होना है.

    गौरतलब है कि पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा था कि अगर टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी तो पाकिस्तान भी भारत में होने वाले वर्ल्ड कप का दौरा नहीं करेगा.

    एशिया कप को लेकर अब तक कोई क्लियर मैसेज नहीं 

    बता दें कि वर्ल्ड कप ठीक पहले होने वाले एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान करने जा रहा है. जिस पर भारत ने पहले ही कह दिया था कि वह एशिया कप खेलने पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा. ऐसे में एशिया कप को किसी तटस्थ स्थान या किसी अन्य देश में कराने की बात चल रही है. हालांकि, एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की ओर से अभी तक कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया गया है.