× होम भारत राज्य खेल एंटरटेनमेंट लाइफस्टाइल क्राइम विजुअल स्टोरीज टेक ज्ञान धर्म दुनिया
ICC Cricket World Cup 2023 का सेमीफाइनल कौन सी 4 टीमें खेलेंगी? पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कर दी भविष्यवाणी
ICC Cricket World Cup 2023: एडम गिलक्रिस्ट का कहना है कि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें भी आ सकती हैं. दोनों ही टीमों का हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है.

2023 Cricket World Cup : अक्टूबर-नवंबर में होने वाले क्रिकेट विश्व कप 2023 को लेकर धाकड़ बल्लेबाज और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई एडम गिलक्रिस्ट (Legendary Australia cricketer Adam Gilchrist) ने उन चार टीमों को लेकर भविष्यवाणी की है, जो सेमीफाइनल में खेलेंगी. उनके मुताबिक, दो टीमें तो एशिया की होंगी, जबकि दो टीमें बाहर की हैं.

हैरत की बात यह है कि इसमें श्रीलंका का नाम नहीं है, जिसने हाल ही में हुए एशिया कप में उम्दा प्रदर्शन किया था और  उपविजेता रही थी. यह अलग बात है कि फाइनल में श्रीलंका की टीम शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 50 रन पर आउट हो गई थी और भारत ने आसानी से 10 विकेट से मैच जीत लिया था. 

भारत और पाकिस्तान खेलेंगे सेमीफाइनल

एडम गिलक्रिस्ट ने अपने अनुमान के आधार पर कहा है कि क्रिकेट विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल खेलने की हकदार होंगीं. यह दोनों ही टीमें एशिया की हैं और दोनों ही टीम वर्ल्ड कप जीत चुकी हैं. भारत ने दो बार तो पाकिस्तान ने एक बार वर्ल्ड कप जीता है. गिलक्रिस्ट का मानना है कि अपने प्रदर्शन के दम पर भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल खेलने के दावेदार हैं. 

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड भी दावेदार

अपनी बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को कई बार मैच जिताने वाले एडम गिलक्रिस्ट का कहना है कि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें भी आ सकती हैं. दोनों ही टीमों का हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. यहां पर बता दें कि आस्ट्रेलिया ने सर्वाधिक बार क्रिकेट का वर्ल्ड कप जीता है. 

ऑस्ट्रेलिया के पास अच्छा मौका

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आगामी 22 सितंबर से तीन वन डे मैचों की सीरीज शुरू होनी हैं. यह सीरीज भारत में होनी है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पास अच्छा मौका होगा कि वह भारतीय वातावरण और यहां की पिचों से अच्छी तरह से वाकिफ हो जाए.

5 अक्टूबर से होगा वर्ल्ड कप का आगाज

यहां पर बता दें कि क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर को होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. एक महीने से भी अधिक खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्‍यूजीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड शामिल हैं, लेकिन तीन बार वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम इस बार नहीं खेलेगी.

ये भी पढ़ें:-  IND vs AUS: रोहित... विराट आउट, पांच महीने क्रिकेट से दूर रहने वाले खिलाड़ी को मिली कप्तानी

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved