भारत ने न्यूजीलैंड को दी आठ विकेट से करारी मात, फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास

    ICC U-19 Women World Cup 2023: भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बना ली है.

    Women World Cup 2023: अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में 8 विकेट से करारी मात देकर फाइनल में अपनी जगह बना ली. न्यूजीलैंड की ओर से 20 ओवर में 107 रन बनाए गए थे जिसके जवाब में भारत की टीम ने 14.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 8 विकेट से मैच जीत लिया. 

    BCCI सचिव जयशाह ने टीम को जीत की बधाई दी है. 

    पार्श्वी चोपड़ा और श्वेता बनी जीत की हीरो 

    इस मुकाबले में भारत की ओर से  पार्श्वी चोपड़ा और श्वेता शेहरावत ने शानदार प्रदर्शन किया. पार्श्वी  ने जहां 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट लिए वहीं श्वेता ने 45 गेंद में नाबाद 61 रन की पारी खेलकर टीम को आसान जीत दिला दी.

    इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा दूसरा सेमीफाइनल

    भारतीय टीम जहां सेमीफाइनल में पहुंच गई है वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा, इस मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम 29 जनवरी को टीम इंडिया से भिड़ेगी.

    फाइनल मुकाबला (Senwes Park, Potchefstroom) मैदान में रविवार को भारतीय समयानुसार 5 बजकर 15 मिनट पर खेला जाएगा. शेफाली की अगुवाई में टीम इंडिया के पास फाइनल जीतकर इतिहास रचने का सुनहरा मौका है.

    ये भी पढ़ें- WPL Team Auction: मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, अहमदाबाद समेत पांच टीमों का ऐलान, अडानी-अंबानी ने लगाई सबसे ज्यादा बोली