कार का हो जाए Brake फेल.. तो अपनाएं ये टिप्स, नहीं तो उठाना पड़ सकता है नुकसान

    हर वाहन चालक के मन में यह सवाल आता है कि इस स्थिति में अपनी जान कैसे बचाई जाए. तो आज हम आपको इसी मसले से जुड़ी कुछ खास बातें (Brake Failure Controlling Tips) बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपनी जान बचा सकते हैं.

    Brake Failure Controlling Tips: आज के दौर में ऑटोमोबाइल कंपनियां एक से बढ़कर एक लेटेस्ट फीचर से लैस गाड़ियां पेश कर रही हैं. जिसमें ब्रेक फेल होने जैसी घटनाएं बहुत कम होती हैं. लेकिन फिर भी आप क्या करेंगे अगर किसी वजह से आपकी कार के ब्रेक काम न करें. हर वाहन चालक के मन में यह सवाल आता है कि इस स्थिति में अपनी जान कैसे बचाई जाए. तो आज हम आपको इसी मसले से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपनी जान बचा सकते हैं.

    घबराना नहीं है

    कई बार अचानक से हमारे सामने ऐसी स्थिति आ जाती है. जब आपकी कार के ब्रेक काम करना बंद कर दें. इसलिए सबसे पहले आपको खुद को शांत रखना होगा और कोशिश करनी होगी कि बेवजह का डर खुद पर हावी न हो. यह आपको यह सीखने की अनुमति देगा कि बिना किसी नुकसान के कार को आराम से कैसे नियंत्रित किया जाए.

    कार को साइड लेन में ले जाएं

    ऐसी स्थिति होते ही कार को पीछे के शीशे और टर्न इंडिकेटर की मदद से साइड लेन में ले जाएं, क्योंकि सड़क के बीच में या किसी अन्य लेन में पीछे से आने वाले वाहनों से दुर्घटना की संभावना रहेगी.

    जोर से ब्रेक लगाने की करें कोशिश

    अगर आपकी कार के ब्रेक काम नहीं कर रहे हैं तो आप ब्रेक को जल्दी-जल्दी दबाते रहें. ऐसा करने से हाइड्रोलिक प्रेशर बनने की संभावना रहती है. जिससे ब्रेक पूरी तरह से काम नहीं करते हैं. लेकिन थोड़ा काम करना शुरू कर देते हैं. ताकि ब्रेक को धीरे-धीरे लगाया जा सके.

    हैंड ब्रेक का करें प्रयोग

    आपको बता दें कि हैंड ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोकना काफी मुश्किल काम होता है. जब आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो सावधान रहें. नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. हैंड ब्रेक लगाकर धीरे-धीरे गाड़ी की स्पीड बढ़ाकर 50 किलोमीटर प्रति  करें. इसके बाद गाड़ी को आराम से कंट्रोल किया जा सकता है.

    डाउनशिफ्ट का करें उपयोग

    डाउनशिफ्ट का इस्तेमाल तभी संभव है जब आप मैन्युअल कार चला रहे हों. डाउनशिफ्ट लगाकर गाड़ी की स्पीड को जल्दी कम किया जा सकता है. डाउनशिफ्ट में आपको गाड़ी के गियर लीवर को एक-एक करके मूव करना होता है. लेकिन ऐसा करते समय याद रखें कि कार को जल्दी धीमा करने के लिए गियर नहीं लगाने चाहिए.