× होम भारत राज्य खेल एंटरटेनमेंट लाइफस्टाइल क्राइम विजुअल स्टोरीज टेक ज्ञान धर्म दुनिया
हॉरर फिल्में देखने के हैं शौकीन तो समझ लीजिए ये क्रोनोलॉजी, फिल्म देखने का ये फॉर्मूला बढ़ा देगा रोमांच
अक्सर लोग इस डरावनी दुनिया में पहुंच कर इस बात के लिए कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन सी फिल्म को पहले देखें? एनाबेल कॉन्ज्यूरिंग या फिर नन?

भूतिया फिल्मों के फैंस की दुनिया अलग ही है. Horer Movies देखने के शौकीन लोगों के लिए भूतिया फिल्म का ये सीरिज काफी शानदार है. अगर इसे एक सीक्वेंस में देखा जाए तो फिल्म का रोमांच दोगुना हो जाएगा. रहस्यमयी आवाज़ें, भटकती आत्मा और पैरानॉर्मल एक्टिविटी से भरी दुनिया देखने के शौकीन लोग कॉन्ज्यूरिंग यूनिवर्स में गोते लगाना बेहद पसंद करते हैं.

कौन सी फिल्म पहले देखें?

अक्सर लोग इस डरावनी दुनिया में पहुंच कर इस बात के लिए कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन सी फिल्म को पहले देखें? एनाबेल कॉन्ज्यूरिंग या फिर नन? इन हॉरर फिल्मों को अपने हिसाब से आगे-पीछे कर के देखेंगे तो बहुत कंफ्यूज हो जाएंगे. इन्हीं गुत्थी को सुलझाने के लिए हमने आपके लिए ढूंढ निकाला है इसका सही सीक्वेंस. आइए समझते हैं इन फिल्मों की क्रोनोलॉजी को...

  • द नन (The Nun)- 

कॉरिन हार्डी की इस फिल्म को 2018 में रिलीज किया गया था. 1952 के आस-पास की एक मॉनेस्ट्री पर इसकी कहानी आधारित है.

  • एनाबेल क्रिएशंस (Annabelle Creations)-

द नन के बाद एनाबेल क्रिएशंस के देखिए, जिसमें एक भूतिया डॉल की कहानी है. इसकी कहानी 1955 के आस-पास सेट की गई है.

  • द नन 2 (The Nun 2)-

द नन के बाद अक्सर लोग द नन 2 देखते हैं जिससे वो कहानी में कंफ्यूज हो जाते हैं. लेकिन इस फिल्म को एनाबेल क्रिएशंस के बाद देखिए. क्योंकि इसकी कहानी 1956 की है. इस फिल्म के डायरेक्टर माइकल शावेज हैं.

  • एनाबेल (Annabelle)-

चौथे नंबर पर एनाबेल फिल्म को देखिए, जिसकी कहानी 12 साल बाद की है.

  • द कॉन्ज्यूरिंग (The Conjuring)-

इस फिल्म के डायरेक्टर जेम्स वेन हैं. इसे सबसे पहले रिलीज किया गया था लेकिन इसे 5वें नंबर पर देखेंगे तो कहानी समझने में आसानी होगी.

  • एनाबेल कम्स होम (Annabelle Comes Home)-

ये फिल्म कॉन्ज्यूरिंग की कहानी को आगे बढ़ाती है.

  • द कर्स ऑफ ला योरोना (The Curse of La Llorona)-

ये बेहद डरावनी और शानदार मूवी है जिसकी कहानी 1977 के आस-पास की कहानी को दर्शाती है.

  • द कॉन्ज्यूरिंग 2 (The Conjuring 2)-

ये फिल्म 1976 और 1977 के बीच की कहानी बताती है. इसका द नन फिल्म से गहरा संबंध है.

  • द कॉन्ज्यूरिंग- द डेविल मेड मी डू इट (The Conjuring: The Devil Made Me Do It)-

सबसे आखिरी में इस फिल्म को देखिए, क्योंकि यह पूरे कहानी को समेटती है. इसकी घटना 1981 में सेट की गई है.

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved