IIFA 2023: कब, कहां और कैसा होगा आईफा? टीवी पर कब देख सकेंगे, जानें सबकुछ

    हर साल लोगों को आईफा अवॉर्ड्स का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस साल IIFA 2023 अवार्ड्स अबू धाबी स्थित यस आइलैंड में 26 और 27 मई को होने वाला है. वहीं, इसका प्रसारण कलर्स टीवी पर किया जाएगा.

    IIFA 2023: कब, कहां और कैसा होगा आईफा? टीवी पर कब देख सकेंगे, जानें सबकुछ

    IIFA Awards 2023: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवॉर्ड्स (IFFA) को 23 साल पूरे हो गए हैं. इस साल ये सेरेमनी भारत से बाहर अबू धाबी स्थित यस आइलैंड (IIFA Yas Island) में आयोजित किया जाएगा. इससे पहले पिछले साल भी आईफा का आयोजन अबू धाबी के यस आइलैंड में ही हुआ था. जहां सितारों ने धमाल मचा दिया था. वहीं, इस साल ये अवॉर्ड्स कब होगा, इसे होस्ट कौन करेगा... इन सभी सवालों के बारे में जानते हैं- 

    कब आयोजित होगा आईफा अवॉर्ड्स?

    हर साल लोगों को आईफा अवॉर्ड्स का बेसब्री से इंतजार रहता है.  इस साल IIFA 2023 अवार्ड्स अबू धाबी स्थित यस आइलैंड में 26 और 27 मई को होने वाला है. वहीं, इसका प्रसारण कलर्स टीवी पर किया जाएगा, लेकिन कब इसको लेकर फिलहाल कोई पूरी जानकारी सामने नहीं आई है.

    ये एक्ट्रर्स करेंगे होस्ट

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अवार्ड्स की मेजबानी अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और विक्की कौशल(Vicky Kaushal) करेंगे. पिछले साल की बात करें तो तब सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल ने इसे होस्ट किया था. तब कोरोना की वजह से दो साल बाद सेरेमनी की गई थी. जिसके चलते सितारों ने जमकर धमाल मचाया था.

    IIFA 2023 में कौन-कौन करेगा परफॉर्म ?

    हर साल  इंडियन फिल्म अकादमी अवॉर्ड्स में कई बड़े सितारे हिस्सा लेते हैं और परफॉर्म करते हैं. इस साल  वरुण धवन, सलमान खान, कृति सनोन, नोरा फतेही और रकुल प्रीत जैसे कालाकर शो में परफॉर्म करने वाले है. इसके अलावा एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज भी नजर आएंगी. एक्ट्रेस को सुकेश चंद्रशेखर केस के चलते कोर्ट ने विदेश जाने की राहत दे दी है. 

    कौन-कौन हैं नॉमिनेटेड ?

    इस साल आईफा में बेस्ट मेल एक्टर के लिए कार्तिक आर्यन, राजकुमार राव, अजय देवगन का नाम शामिल है. वहीं एक्ट्रेस के लिए यामी गौतम, आलिया भट्ट, तब्बू का नाम शामिल है. बेस्ट डायरेक्टर की बात करें तो इसमें संजय लीला भंसाली, अयान मुखर्जी, वसन बाला का नाम नॉमिनेटेड है.