तोशाखाना मामले में पेशी के लिए कोर्ट जा रहे थे इमरान, हुआ भयानक हादसा, कई घायल
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। शनिवार को इमरान खान का काफिला इस्लामाबाद जाते समय हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। शनिवार को इमरान खान का काफिला इस्लामाबाद जाते समय हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं. तस्वीरों में दिख रहा है कि काफिले की दो गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं. जिसमें एक वाहन पूरी तरह से पलट गया।

लाहौर से इस्लामाबाद जा रहे थे इमरान 

एक जानकारी के मुताबिक इमरान खान तोशखाना मामले में पेशी के लिए लाहौर से इस्लामाबाद जा रहे थे. इसी बीच उनके काफिले में चल रहे दो वाहन आपस में टकरा गए। हालांकि, हादसे में शामिल दोनों वाहनों में से किसी में भी इमरान खान नहीं थे।

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को हाल ही में कोर्ट से उस वक्त झटका लगा जब कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने इमरान को गिरफ्तार कर 18 मार्च तक अदालत में पेश होने का भी आदेश दिया था। इसके बाद ही इमरान खान आज कोर्ट में पेशी होने के लिए इस्लामाबाद जा रहे हैं।

क्या है तोशखाना मामला?

तोशखाना पाकिस्तान कैबिनेट का एक विभाग है। जहां अन्य देशों की सरकारों, राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी मेहमानों द्वारा दिए गए अमूल्य उपहार रखे जाते हैं। नियमानुसार अन्य देशों के प्रमुखों या गणमान्य व्यक्तियों से प्राप्त उपहारों को तोशाखाना में रखना आवश्यक है। 2018 में जब इमरान खान पाकिस्तान के पीएम बने तो उस दौरान उन्हें दूसरे देशों के प्रमुखों से कई तोहफे मिले। अरब और यूरोपीय देशों की यात्राओं के दौरान उन्हें वहां के शासकों से महंगे उपहार मिले थे, जिन्हें इमरान ने तोशखाना में जमा करा दिया था। लेकिन बाद में इमरान खान ने उन उपहारों को तोशखाने से सस्ते दामों पर खरीद लिया और बड़े मुनाफे पर बेच दिया। इस पूरी प्रक्रिया को उनकी सरकार ने कानूनी अनुमति दी थी।

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved