Mumbai Crime : एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. जहां आरोप 23 साल की एक लड़की है, जो अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया और शव के टुकड़े कर दिए. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. हालांकि इस अपराध के पीछे की मंशा अभी स्पष्ट नहीं है.
महिला की हत्या का यह मामला मुंबई के लालबाग इलाके की है. जहां बताया जा रहा है कि मां की हत्या के बाद लड़की ने बॉडी के हाथ-पैर मार्बल कटर से काट दिए और बॉडी को कपाट में पॉलीथिन और कपड़े से बांधकर रख दिया. इसके बाद पैरों को कपड़े से लपेटकर स्टील की पानी वाली टंकी में छिपा दिया था. मृतक महिला का नाम वीणा जैन है जिसकी उम्र 55 साल थी और उनकी बेटी का नाम रिंपल जैन है जिसकी उम्र 23 साल है. इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है.
ऐसा माना जाता है कि हत्या 26 नवंबर, 2022 की दोपहर के बाद की गई थी और उसके टुकड़े-टुकड़े शव को कल रात करीब आधी रात को बरामद किया गया था. जांच दल ने एक इलेक्ट्रिक मार्बल कटर, एक दरांती और एक चाकू बरामद किया. ये हथियार कथित तौर पर हत्या के लिए उपयोग किए गए है. उसी परिसर में ये हथियार महिला के शरीर को मारने, काटने के लिए इस्तेमाल किए गए थे.
घटना का तब पता चला जब रिंपल के मामा अपनी बहन से मिलने आए, लेकिन रिंपल ने दरवाजा नहीं खोला. उन्होंने जबरदस्ती दरवाजा खोला और देखा कि वीणा कहीं नहीं दिखाई दे रही तो उन्होंने रिंपल से पूछा कहां है. रिंपल ने जवाब दिया कि वो कानपुर गई हैं. इस पर मामा सुरेश कुमार पोरवल को शक हुआ और उन्होंने कालाचौकी पुलिस स्टेशन पहुंचकर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने घर जाकर तहकीकात की, जहां पुलिस को महिला का डीकंपोज हो चुका शव मिला. पुलिस ने बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए केईएम अस्पताल भेज दिया. डीसीपी ने बताय कि वीणा के भाई का कहना है कि वह 26 नवंबर को आखिरी बार अपनी बहन से उनके घर पर मिले थे. वहीं आरोपी बेटी रिंपल जैन को गिरफ़्तार कर लिया गया है.