प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार 14 सितंबर को मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ जिले के दौरे पर गए. पीएम मोदी ने 70 दिनों के अंदर दूसरी बार छत्तीसगढ़ राज्य का दौरा किया है. इस दौरे पर पीएम मोदी ने कांग्रेस (Congress) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीब कल्याण में भले पीछे हों लेकिन भ्रष्टाचार में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार लगातार आगे की ओर बढ़ रही है. अगर कोई गाय के गोबर में भी भ्रष्टाचार करे तो उसकी मानसिकता क्या होगी.
PM मोदी ने कांग्रेस सरकार पर बोला हमला
पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार न होने के कारण यहां के लोगों को बहुत सारा नुकसान हो रहा है. कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा लोगों को मिल रहे मुफ्त घर को भी नहीं मिलने दिया है. कांग्रेस सरकार ने तो घोटालों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार कांग्रेस पार्टी के लिए लगातार ATM का काम कर रही है. कांग्रस के नेता बोलते हैं कि हमें सत्ता में बहुत समय बाद मौका मिला है जितना लूट सको लूट लो. क्योंकि फिर बाद में मौका मिले न मिले.
6350 करोड़ की रेल परियोजना देश को समर्पित
इस दौरान पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए G20 शिखर सम्मेलन एवं चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ देश के विकास के पावर हाउस की तरह है. इस देश को आगे बढ़ने की ऊर्जा तभी मिलेगी, जब उसके पावर हाउस अपनी पूरी ताकत के साथ काम करेंगा. इस दौरान पीएम मोदी ने रायगढ़ जिले के इस कार्यक्रम में लगभग 6350 करोड़ रुपए की महत्वपूर्ण रेल क्षेत्र परियोजनाएं देश को समर्पित की.