× होम भारत राज्य खेल एंटरटेनमेंट लाइफस्टाइल क्राइम विजुअल स्टोरीज टेक ज्ञान धर्म दुनिया
IND vs AUS: रोहित... विराट आउट, पांच महीने क्रिकेट से दूर रहने वाले खिलाड़ी को मिली कप्तानी
एशिया कप 2023 में लगभग पांच महीने क्रिकेट से दूर रहने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिए टीम की कमान सौंपी गई है.

Ind Vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महीने होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है. वर्ल्ड कप 2023 की टीम में जगह नहीं बना पाने वाले रविचंद्रन अश्विन ( R. Ashwin) की वनडे टीम में वापसी हुई है. वहीं,  रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को पहले दो एकदिवसीय मुकाबले के लिए आराम दिया गया है. ऐसे में टीम की कमान कौन संभालेगा.. चलिए जानते हैं- 

केएल राहुल को मिली कप्तानी

एशिया कप 2023 में लगभग पांच महीने क्रिकेट से दूर रहने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिए टीम की कमान सौंपी गई है.  राहुल के डिप्टी के तौर पर सेलेक्टर्स ने रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को चुना है. बीसीसीआई (BCCI ने शुरुआती दो मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. जबकि आखिरी और तीसरे मुकाबले के लिए 17 सदस्यीय टीम घोषित की है.

पहले दो वनडे मैचों के लिए भारत की टीम

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, आर अश्विन, जसप्रित बुमराह,  शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मो सिराज, प्रसीद कृष्णा .

तीसरे वनडे मैच के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल,  रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रित बुमराह, मो शमी, मो सिराज.

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल,  कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मिशेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा.

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved