IND VZ NZ: सुंदर ने चैंपमैन को अपनी गेंदों पर 'नचाया', कैच लपकर 'जीता दिल', वीडियो देख फैंस बोले- 'सुपरमैन'

    IND VS NZ 1ST T-20 HIGHLIGHTS, Washington Sundar Catch: रांची के JSCA स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहलें गेंदबाजी का फैसला किया था. न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए.

    IND VS NZ 1ST T-20, Washington Sundar: भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम के फैसलों को गेंदबाजों ने शुरुआत में ही सही साबित कर दिया. वाशिंगटन सुंदर  (Washington Sundar) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की सधी हुई गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बड़े शॉट नहीं खेल सके. एक छोर से विकेट गिरते रहे वहीं डेवेन कॉन्वे ने अपने छोर संभाले रखा इसके बाद डेरेल मिचेल ने नाबाद 59 रन की पारी खेलकर अपनी टीम के स्कोर को 176 रन तक पहुंचाने का काम किया. 

    सुंदर ने चैंपमैन को चारों खाने किया चित

    फिन एलन के आउट होने के बाद बैटिंग के लिए मार्क चैंपमैन को सुंदर ने तीन गेंदों में नचाकर रख दिया. इसके बाद अगली गेंद पर चैंपमेन ने सिंगल लेने के लिए धीरे से शॉट खेला लेकिन सुंदर ने ऐसी फुर्ती दिखाई कि दाई और डाईव लगा और कैच लपक लिया.

    सुंदर के इस कैच को देखकर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं, कई फैंस ने उन्हें सुपरमैन तक बता दिया. एक यूजर ने लिखा-सुंदर ने क्या सुंदर कैच पकड़ा है. बीसीसीआई ने सुंदर के इस कैच पकड़ने के वीडियो शेयर किया है. 

    सुंदर-कुलदीप की सधी हुई गेंदबाजी

    वाशिंगटन सुंदर ने जहां 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए वहीं कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिया. 

    अर्शदीप, शिवम मावी को भी एक-एक सफलता मिली, वहीं उमरान मलिक के एक ओवर में 16 रन बनने के बाद कप्तान पांड्या ने उनको दूसरा ओवर नहीं दिया, हुड्डा और पांड्या ने गेंदबाजी कर उमरान का कोटा पूरा किया. 

    ईशान ने दिलाई धोनी की याद

    ईशान किशन ने विकेट के पीछे धोनी की याद दिलाई, उन्होंने कीपिंग गल्ब्स उतारा सीधे स्टंप को उखाड़ते हुए ब्रेसवेल को रन आउट कर दिया. 

    भारत को जीत के लिए मिला 177 रन का लक्ष्य 

    न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए, जिसमें डेरेल मिचेल ने सबसे ज्यादा नाबाद 59 रन की पारी खेली, वहीं डेवेन कॉन्वे ने भी 52 रन बनाए. 

    मैदान में पत्नी के साथ नजर आए धोनी 

    टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी भी अपने होम टाउन में खेले जा रहे इस मुकाबले को देखने पहुंचे, उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 

    ये भी पढ़ें- फाइनल मुकाबले में हार के साथ सानिया की हुई विदाई, भारतीय टेनिस स्टार की आखों में आसूं देख फैंस हुए इमोशनल