IND VS NZ: सुंदर की पारी हुई बेकार, 21 रन से मैच हारा भारत, अर्शदीप ने अंतिम ओवर में दिए थे 27 रन

    IND VS NZ 1st T20I, Highlights: न्यूजीलैंड की ओर से भारत को जीत के लिए 177 रन का लक्ष्य दिया गया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सकी.

    IND VS NZ 1st T20I Highlights: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 21 रन से हार सामना करना पड़ा. रांची के JSCA स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे. जिसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सकी.

    न्यूजीलैंड ने अंतिम ओवर में बैटिंग में मिली लय को गेंदबाजी में बरकरार रखा और भारतीय बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिए. 

     

    बल्लेबाज पूरी तरह से हुए फेल

    भारतीय ओपनर इस मुकाबले में पूरी तरह फेल रहे, गिल ने 7 तो वहीं ईशान ने सिर्फ 4 रन की पारी खेली. राहुल त्रिपाठी अपना खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए.

    हालांकि इसके बाद सूर्या ने 47, हार्दिक ने 21 और अंतिम में वाशिंगटन सुंदर ने 50 रन की पारी खेली हालांकि तब तक देर हो चुकी थी और भारतीय टीम मैच हार गई.

    अर्शदीप ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड 

    अर्शदीप सिंह ने मैच के अंतिम ओवर में कुल 27 रन खर्च किए थे, उन्होंने एक गेंद में 13 रन खर्चकर अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. 

    फैंस ने इस हार के लिए अर्शदीप पर जमकर निशाना साधा. 

    रन लुटाने को लेकर ट्रोल हुए अर्शदीप

    6 गेंद खेलकर भी नहीं खोल सके खाता

    गेंदबाजी में रन लुटाने के बाद अर्शदीप ने बैटिंग में टीम को भारी नुकसान पहुंचाने का काम किया वह 6 गेंद खेलकर भी अपना खाता नहीं खोल सके वहीं अंतिम गेंद में बैटिंग करने आए उमरान ने चौके जड़ा था. 

    ये भी पढ़ें-IND VZ NZ: सुंदर ने चैंपमैन को अपनी गेंदों पर 'नचाया', कैच लपकर 'जीता दिल', वीडियो देख फैंस बोले- 'सुपरमैन'