Ishan Kishan Interview: धोनी का ऑटोग्राफ सबसे यादगार लम्हा...मां के बोलने पर ईशान ने लिया सबसे बड़ा फैसला

    IND VS NZ: BCCI ने ईशान किशन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी जर्सी नंबर और धोनी से अपने कनेक्शन को लेकर बातचीत करते दिखे.

    Ishan Kishan Interview: धोनी का ऑटोग्राफ सबसे यादगार लम्हा...मां के बोलने पर ईशान ने लिया सबसे बड़ा फैसला

    IND VS NZ T-20:  वनडे सीरीज के बाद अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड खिलाफ टी-20 सीरीज में दमखम दिखाएगी. तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी को रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया हार्दिक पांड्या की अगुवाई में तैयारी में जुटी हुई है. 

    ईशान ने खोला अपनी जर्सी नंबर का राज

    इस मुकाबले से पहले अपने होम टाउन पहुंचे ईशान किशन का बीसीसीआई ने इंटरव्यू साझा किया है जिसमें वह अपनी जर्सी नंबर और क्रिकेट को लेकर जुनून पर बात करते दिखे.

    मां के बताने पर पहनी जर्सी नंबर 32 

    हमेशा से जर्सी नंबर 23 पहनने वाले ईशान ने अपनी जर्सी का नंबर बदलने को लेकर बात करते हुए कहा कि, पहले मैं 23 नंबर की जर्सी पहनता था लेकिन फिर टीम इंडिया में आने पर 23 नंबर की जर्सी कुलदीप पहले से पहन रहे थे इसलिए दूसरा नंबर लेना पड़ा, उन्होंने कहा- मैंने मां को फोन किया उन्होंने कहा 32 नंबर ले लो मैंने बिना कुछ सोचे ले लिया.

    'बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहता था'

    ईशान किशन ने अपने क्रिकेटर बनने के सपने बताते हुए कहा कि 14 साल की उम्र से ही क्रिकेटर बनने का सपना देख लिया था, झारंखड खेलने आने के बाद भारत के लिए खेलने का सपना देख लिया जो पूरा भी हो गया.

    'धोनी का ऑटोग्राफ सबसे खास'

    ईशान ने अपने जीवन के सबसे यादगार लम्हों के बारे में बात करते हुए कहा कि धोनी हमेशा से मेरे आइडल रहे हैं जब उनसे 18 साल की उम्र में पहला मिला तब लिया गया उनका ऑटोग्राफ मेरे लिए सबसे खास है.

    ये भी पढ़ें-IND VS NZ: 3 साल तक शतक न लगाने के टीवी ग्राफिक्स पर भड़के रोहित शर्मा, बोले- आप कभी सही चीजें भी दिखा दिया करो..