गठबंधन से पार्टी तक 'रार', कैसे होगा बेड़ा पार? Rahul Gandhi

    लोकसभा के पहले चरण का चुनाव खत्म हो चुका है. 6 चरण अभी बाकी हैं लेकिन विपक्षी गठबंधन अभी भी अपने मतभेद सुलझा नहीं पा रहा है. गठबंधन की तो छोड़िए, सबसे बड़ा विपक्षी दल कांग्रेस अपने नेताओं को ही एक दूसरे से गुत्थम गुत्था होने से नहीं रोक पा रहा है.

    Lok Sabha Election 2024

    नई दिल्ली: लोकसभा के पहले चरण का चुनाव खत्म हो चुका है. 6 चरण अभी बाकी हैं लेकिन विपक्षी गठबंधन अभी भी अपने मतभेद सुलझा नहीं पा रहा है. गठबंधन की तो छोड़िए, सबसे बड़ा विपक्षी दल कांग्रेस अपने नेताओं को ही एक दूसरे से गुत्थम गुत्था होने से नहीं रोक पा रहा है. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की सीट पर तो उम्मीदवार का नाम सामने आते ही विरोध का सुर तेज हो गया.

    लेफ्ट से आयातित कैंडिडेट कन्हैया कुमार को लेकर पार्टी के पुराने नेताओं ने विरोध शुरू कर दिया. जब असंतोष थामने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने बैठक बुलाई. तो बजाय असंतोष थमने के विवाद और भड़क गया. बात सिर्फ इतनी है नहीं है. महागठबंधन में शामिल दल भी कहीं एक दूसरे का समर्थन कर रहे हैं तो कहीं एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. अब इतने अन्तर्विरोधों के साथ भला ये पीएम मोदी की अगुवाई वाली एनडीए का मुकाबला कैसे करेंगे ?