× होम भारत राज्य खेल एंटरटेनमेंट लाइफस्टाइल क्राइम विजुअल स्टोरीज टेक ज्ञान धर्म दुनिया
I.N.D.I.A Meeting: समन्वय समिति और लोगो आज होगा जारी! जानें पहले दिन किन मुद्दों पर हुई चर्चा?
विपक्षी दलों की पहले दिन की बैठक में सीट बंटवारे समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. नेताओं ने अनौपचारिक रूप से मुलाकात की और आज आइएनडीआइए (I.N.D.I.A Logo) का लोगो जारी किया जाएगा.

I.N.D.I.A Meeting Mumbai: 2024 चुनाव पर महामंथन के लिए मुंबई में 28 दलों का मंच सजकर तैयार है. विपक्षी दलों के गठबंधन (इंडिया) की दो दिवसीय बैठक गुरुवार को शुरू हुई, जो लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन की रणनीतियों से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा के बाद समाप्त हुई. आज बैठक का दूसरा दिन है, जहां आइएनडीआइए (I.N.D.I.A Logo) का लोगो जारी किया जाएगा वहीं, उम्मीद की जा रही है कि विपक्ष कोई बड़ा ऐलान कर सकता है.

पहले दिन ये नेता हुए शामिल

पहले दिन की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, एनसी नेता उमर अब्दुल्ला, शिवसेना-यूबीटी नेता उद्धव ठाकरे, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, दिल्ली के  अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, रालोद नेता जयंत चौधरी और कई अन्य दलों के नेता शामिल हुए.

अब तक बैठक में क्या हुआ ?

रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन की बैठक में सीट बंटवारे समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इंडिया गठबंधन के नेताओं ने अनौपचारिक रूप से मुलाकात की और आज यानी शुक्रवार को होने वाली बैठक का एजेंडा तैयार किया गया. हालांकि आइएनडीआइए गठबंधन की बैठक के पहले दिन कोई बड़ा एलान नहीं किया गया. विपक्षी नेताओं ने अपनी इस तीसरी बैठक के दौरान जाहिर किया कि आइएनडीआइए देश में राजनीतिक बदलाव लाने का मजबूत विकल्प पेश करेगा. 

राहुल का केंद्र पर हमला

वहीं, राहुल गांधी ने ग्रैंड हयात होटल में पहुंचकर बैठक से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने अडानी मामले को उठाते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला. हुल गांधी ने ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) द्वारा अडानी ग्रुप पर लगाए गए आरोपों को लेकर प्रधानमंत्रीमोदी पर निशाना साधा. उन्होंन कहा कि 'इस मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) बनाकर गहन जांच होनी चाहिए. यह साफ होना चाहिए कि देश से बाहर भेजा गया एक अरब डॉलर किसका पैसा है?'

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved