India Vs Australia 2nd ODI: ये हैं दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन!, भारतीय टीम में हुआ ये बदलाव
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच रविवार को विशाखापत्तनम के क्रिकेट ग्राउंड से दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। पिछले मैच में भारत ने कठिन परिस्थितियों के खिलाफ जीत हासिल की थी। इस बार भी भारतीय टीम की कोशिश दूसरा वनडे जीतकर सीरीज को अपने कब्जे में लेने की होगी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच रविवार को विशाखापत्तनम के क्रिकेट ग्राउंड से दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। पिछले मैच में भारत ने कठिन परिस्थितियों के खिलाफ जीत हासिल की थी। इस बार भी भारतीय टीम की कोशिश दूसरा वनडे जीतकर सीरीज को अपने कब्जे में लेने की होगी. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम की कोशिश इस मैच को हर हाल में जीतकर सीरीज में बने रहने की होगी। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने पारिवारिक कारणों से पहला मैच नहीं खेल सके थे। लेकिन अब दूसरे वनडे में उनकी वापसी हुई है. वह इस मैच में कप्तानी करते नजर आएंगे।

देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, मार्नुस लाबुशेन एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा।

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved