भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने मुश्किल हालात से गुजरते हुए जीत हासिल की है। भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन बीच के ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने गेंदबाजी में चमत्कार दिखाना शुरू कर दिया. मीडिल ओवरों में एक के बाद एक विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कुल 35.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 188 रन बनाए। भारत को 189 रन का टारगेट मिला
वनडे मैच के लिहाज से यह टारगेट लो स्कोरिंग था। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भी शुरुआत में कमाल का प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के प्रहार से करीब आधी भारतीय टीम महज 50 रन पर पवेलियन लौट गई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी की शुरुआत की.
पांच विकेट गिरने के बाद क्रीज पर केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने भारतीय पारी को संभाला। इन दोनों ने बेहतरीन बल्लेबाजी का परिचय देते हुए 39.5 ओवर में लक्ष्य को छू लिया। केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम को मुश्किल समय में पांच विकेट से जीत दिलाई।
#TeamIndia go 1⃣-0⃣ up in the series!
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
An unbeaten 1⃣0⃣8⃣-run partnership between @klrahul & @imjadeja as India sealed a 5⃣-wicket win over Australia in the first #INDvAUS ODI
Scorecard https://t.co/BAvv2E8K6h @mastercardindia pic.twitter.com/hq0WsRbOoC