India Vs Australia First ODI: मुश्किल वक्त में भारत को मिला राहुल का साथ, 5 विकेट से दिलाई टीम को जीत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने मुश्किल हालात से गुजरते हुए जीत हासिल की है। भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने मुश्किल हालात से गुजरते हुए जीत हासिल की है। भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन बीच के ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने गेंदबाजी में चमत्कार दिखाना शुरू कर दिया. मीडिल ओवरों में एक के बाद एक विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कुल 35.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 188 रन बनाए। भारत को 189 रन का टारगेट मिला 

ऑस्ट्रेलिआई गेंदबाजों ने तो डरा दिया था

वनडे मैच के लिहाज से यह टारगेट लो स्कोरिंग था। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भी शुरुआत में कमाल का प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के प्रहार से करीब आधी भारतीय टीम महज 50 रन पर पवेलियन लौट गई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी की शुरुआत की.

मुश्किल वक्त में मिला केएल राहुल का साथ 

पांच विकेट गिरने के बाद क्रीज पर केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने भारतीय पारी को संभाला। इन दोनों ने बेहतरीन बल्लेबाजी का परिचय देते हुए 39.5 ओवर में लक्ष्य को छू लिया। केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम को मुश्किल समय में पांच विकेट से जीत दिलाई।

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved